लखनऊ: हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित मदेयगंज चौकी अंतर्गत खतरा इलाके में बाइक सवार बदमाश लूट करने के इरादे से घर में घुस गया. बुजुर्ग महिला ने जब बदमाश का विरोध किया तो उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग बाहर निकल आए. लोगों ने आरोपी युवक को मौके से पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ट्रॉमा सेंटर में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम मदेयगंज चौकी स्थित खदरा निवासी रौनक (60) पत्नी स्वर्गीय शब्बीर अली और बाबू खान घर में अकेली थी. तभी लूट की नीयत से घर में घुसा बदमाश कलाम पुत्र गुड्डू मलिहाबाद निवासी ने वृद्ध महिला के पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घायल को ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती
घायल महिला के दो बेटे हैं. जिसमें जाबिर अली कलेक्ट्रेट ऑफिस में स्टाम्प बेचने का काम करते है. तो वहीं दूसरा बेटा आमिर अली कार बाजार में काम करता है. घायल महिला का ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. आरोपी कलाम ने बताया कि वह कलेक्ट्रेट में जाबिर की दुकान पर काम करता है. जबकि जाबिर ने उसे पहचानने से साफ इनकार कर दिया है.
आरोपी से पूछताछ जारी
इस मामले पर एडीसीपी प्राची सिंह का कहना है कि आरोपी कमाल पुत्र गुड्डू उर्फ ताहिर मलिहाबाद का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है. आरोपी आखिर घर में किस कारण दाखिल हुआ था और उसका उद्देश्य क्या था. फिलहाल अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी है. वहीं घायल महिला की हालत अब खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ेंः पतंग को लेकर हुए विवाद में चली गोली