ETV Bharat / state

मिर्जापुर लूटकांड के बाद डीजीपी ने ली अफसरों की क्लास, सभी कमिश्नर, एसपी और एडीजी जोन को दिए सख्त निर्देश

मिर्जापुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक्सिस बैंक के गार्ड की हत्या कर वाहन से 39 लाख रुपये लूट लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:23 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूटकांड के बाद डीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार रात राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन और पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है. इस दौरान डीजीपी ने अपराध पर नियंत्रण करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा लूट, डकैती, महिला सम्बन्धित अपराध, पॉक्सो एक्ट, गोकसी धर्म परिवर्तन के सम्बन्ध में समीक्षा की है. डीजीपी विजय कुमार ने फील्ड अफसरों को कई सख्त निर्देश दिए हैं.



डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि लूट व डकैती व अन्य गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों की समीक्षा कर अनावरित प्रकरणों का शीघ्र अनावरण कराते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. महिला सम्बन्धी अपराधों को और अधिक गम्भीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. अवैध धर्म परिवर्तन आदि से सम्बन्धित घटित घटनाओं में तत्काल समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट के अभियोग की विवेचना के दौरान फॉरेन्सिक साक्ष्य संग्रह कराते हुए निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये और कोर्ट में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाये.

गौ तस्करी व गोकसी की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और इन घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाये. डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि अपराध नियन्त्रण एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी, बीट आरक्षी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये. माफिया और पेशेवर अपराधियों का चिन्हाकन कर उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जाये. माफिया व संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.

यह भी पढ़ें : बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

यह भी पढ़ें : पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिनदहाड़े हुई लूटकांड के बाद डीजीपी विजय कुमार ने मंगलवार रात राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन और पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है. इस दौरान डीजीपी ने अपराध पर नियंत्रण करने के सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा लूट, डकैती, महिला सम्बन्धित अपराध, पॉक्सो एक्ट, गोकसी धर्म परिवर्तन के सम्बन्ध में समीक्षा की है. डीजीपी विजय कुमार ने फील्ड अफसरों को कई सख्त निर्देश दिए हैं.



डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि लूट व डकैती व अन्य गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों की समीक्षा कर अनावरित प्रकरणों का शीघ्र अनावरण कराते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. महिला सम्बन्धी अपराधों को और अधिक गम्भीरता से लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. अवैध धर्म परिवर्तन आदि से सम्बन्धित घटित घटनाओं में तत्काल समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट के अभियोग की विवेचना के दौरान फॉरेन्सिक साक्ष्य संग्रह कराते हुए निर्धारित समयावधि में विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये और कोर्ट में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाये.

गौ तस्करी व गोकसी की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और इन घटना में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाये. डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि अपराध नियन्त्रण एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी, बीट आरक्षी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये. माफिया और पेशेवर अपराधियों का चिन्हाकन कर उनके विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जाये. माफिया व संगठित अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.

यह भी पढ़ें : बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

यह भी पढ़ें : पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.