लखनऊः यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस यहां अलग-अलग तरह के प्रयोग इस्तेमाल कर रही है. पहले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, दलित सम्मेलन, आदिवासी सम्मेलन के बाद अब अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. आगामी छह सितंबर को कांग्रेस मुख्यालय पर अस्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के नेतृत्व में ये परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें यूपी के मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाने और भविष्य की रणनीति पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी.
प्रदेशभर के मुसलमानों को इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी पहली बार छह सितंबर को लखनऊ आ रहे हैं. लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित संकल्प परिवर्तन महासम्मेलन में शिरकत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत से लेकर संकल्प परिवर्तन महासम्मेलन को सफल बनाने पर मंथन हो रहा है. कुछ महीने पहले ही कांग्रेस पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी को अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. उनपर आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यकों को जोड़ने की जिम्मेदारी है.
अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. अल्पसंख्यक कांग्रेस भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएगी. मुस्लिम समाज को एकजुट करने के लिए ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के प्रदेशभर से लोग लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस महासम्मेलन के बाद कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी बैठक करेंगे.
शाहनवाज आलम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस के अभियान तय किए जाएंगे. योजनाएं बनाई जाएंगी. इसके साथ ही भविष्य की रणनीति तय होगी.
लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दो दिन का कार्यक्रम है. इन दो दिनों में पहले दिन जहां वे महासम्मेलन में शिरकत करेंगे, तो दूसरे दिन शहर के विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे. इनमें उलेमा और मौलाना शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- राधा कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे हिंदूवादियों को नहीं मिली ताजमहल में एंट्री, किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस पार्टी से 2019 का लोकसभा चुनाव मुरादाबाद से लड़े थे. लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें जीत नहीं मिली थी. लेकिन उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को साथ जोड़कर कांग्रेस पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर जरूर है. हालांकि इसमें भी कितना सफल हो पाएंगे ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता लगेगा.