लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने की फसल में लाल चर्म रोग की रोकथाम के लिए गन्ना मंत्री सुरेश राणा को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में सुरेश राणा ने शुक्रवार को गन्ना अनुसंधान परिषद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर इस रोग से बचाव के बारे में अधिकारियों से चर्चा की.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शाहजहांपुर के निदेशक, देवीपाटन मंडल, अयोध्या, गोरखपुर और देवरिया के उप गन्ना आयुक्तों के साथ परिक्षेत्र में सड़न रोग से प्रभावित फसल व उसके उपचार की व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की. इसके साथ ही लाल सड़न रोग से प्रभावित फसल एवं उसके उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से बात भी की.
लाल सड़न रोग से प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और आजमगढ़ जनपद की गन्ना की फसल प्रभावित हो रही है. मंत्री ने इन सभी जनपद के अधिकारियों को गन्ने की इस बीमारी की रोकथाम करने का निर्देश दिया है, जिससे कि किसानों का नुकसान ना होने पाए.
उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता के फल व सब्जी के पौधों की उपलब्धता कराने और नवीन तकनीकी हस्तांतरण के उद्देश्य से इजराइल सरकार के तकनीकी सहयोग से जनपद बस्ती में फल तथा कन्नौज में साकभाजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कराई गई है.
बताते चलें कि, प्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है. इसी क्रम में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है.