लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को दावा किया कि योगी सरकार ने अपने 4 साल के कार्यकाल में चार लाख युवाओं को नौकरियां दी. दो चरणों में 18 लाख और 17 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किये गए. 13,189 किमी नई सड़कों का निर्माण कराया गया. प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही साथ एयर कनेक्टीविटी को भी बेहतर बनाया जा रहा है.
प्रेस प्रतिनिधियों से किया वर्चुअल संवाद
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष से प्रेस प्रतिनिधियों से वर्चुअल वार्ता की और कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण अब प्रदेश में नियंत्रण में है. उत्तर प्रदेश में अब केवल 12-13 हजार एक्टिव केस हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट भी बेहतर है और पॉजिटिविटी रेट भी कम है. प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी की समस्याओं का सामना करते हुए आर्थिक गतिविधियों को जारी रखकर इस बात का प्रयास किया है कि इससे कम से कम लोग प्रभावित हों.
नियंत्रण में रहा राजकोषीय घाटा
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वर्तमान सरकार के 04 साल के कार्यकाल में राजकोषीय घाटे और ऋण ग्रस्तता को एफआरबीएम की निर्धारित लिमिट के अंदर रखने का प्रयास किया गया. यह भी प्रयास किया गया है कि वित्तीय अनुशासन को मेन्टेन रखा जाए. इसके लिए जो भी गैर जरूरी व्यय थे, उन्हें समाप्त किया गया. सरकारी खर्चाें में मितव्ययिता बरती गई. वित्तीय वर्ष 2017-18 में टैक्स कलेक्शन 87.35 प्रतिशत रहा. वित्तीय वर्ष 2018-19 में 97.90 प्रतिशत, वर्ष 2019-20 में 87.62 प्रतिशत और वर्ष 2020-21 में कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने के बावजूद 77.47 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति हुई.
3 गुना अधिक बांटा गया ऋण
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना महामारी से कम से कम लोग प्रभावित हों, इसके लिए एमएसएमई सेक्टर में रोजगार एवं ऋण वितरण किए गए. पिछले वर्षों की तुलना में इन्टरप्रेन्योर को तीन गुना अधिक ऋण वितरण किया गया. वर्ष 2016-17 में 6,35,583 लोगों को 27,202 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया था. वर्तमान में 3,48,0596 लोगों को 63,038 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस महामारी में प्रदेश सरकार द्वारा बैकिंग सेक्टर, ऋण योजनाओं व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया.
महामारी में भी गड्ढा मुक्ति हुईं लाखों किलोमीटर सड़कें
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि इस महामारी में भी 3,32,000 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया गया. 13,00,617 किमी सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया गया. वर्ष 2012-17 तक 02 लाख 05 हजार सरकारी नौकरियां दी गईं, जबकि वर्तमान सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल में 04 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं. मनरेगा के अन्तर्गत 101 करोड़ से अधिक मानव दिवस सृजित कर 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार दिया गया.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र की 50 लाख से अधिक इकाइयों को 02 लाख 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक ऋण उपलब्ध कराकर 1.80 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया. मुद्रा योजना के अन्तर्गत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 1.52 करोड़ उद्यमी को लाभान्वित किया गया है. प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनओं के अन्तर्गत गत 04 वर्षों में बैकों द्वारा लगभग 7.39 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें:- 'लेदर फुटवियर क्लस्टर' का शिलान्यास करेंगे CM योगी: सतीश महाना
यूपी में ब्लैक फंगस के 704 मरीज
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 24 अप्रैल, 2021 को प्रदेश में एक दिन में 38,055 केस आए थे और 30 अप्रैल को एक्टिव केस 31,783 थे. प्रदेश सरकार के प्रयासों से वर्तमान में इसके नियंत्रण में काफी हद तक सफलता मिली है. प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के 704 मरीज है. इनमें 152 कोविड के और 552 नॉन कोविड के मरीज हैं.