लखनऊ: राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का शनिवार को पच्चीसवां दीक्षांत समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी पहुंचे, जिन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा.
अखिलेश यादव के उसी बयान पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान बचकाना है. वह नहीं चाहते कि गरीब व मजदूरों को वैक्सीनेशन की सुविधा प्राप्त हो. ऐसा कहने से वह उन वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने दिन रात मेहनत करके वैक्सीन को तैयार किया है.
विपक्ष कर रहा किसानों को गुमराह
देश की राजधानी दिल्ली में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी सरकार के द्वारा लाए गए किसान बिल के विरोध में सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है, जिस पर मंत्री सुरेश खन्ना ने बात करते हुए बताया कि विपक्ष लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है. सरकार द्वारा लाया गया यह बिल ऐसा नहीं है, जिससे किसानों को कोई भी नुकसान हो.
वैक्सीनेशन को लेकर है पूरी तैयारी
मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, जिसके लिए लगातार रिहर्सल भी किया जा रहा है.