ETV Bharat / state

कोरोना वार्ड में समय पर राउंड लें चिकित्सक: सुरेश खन्ना - अस्पतालों में कोरोना वार्ड

लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना मरीज बढ़ गए हैं. ऐसे में बंद कोविड अस्पताल दोबारा खुलने लगे हैं. इसी के तहत मंत्री सुरेश खन्ना ने मरीजों को बेहतर इलाज के लिए कुलपति, निदेशक और प्राचार्यों की बैठक की. साथ ही समय पर डॉक्टरों के वार्ड राउंड की हिदायत दी.

वर्चुअल मीटिंग.
वर्चुअल मीटिंग.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, संस्थानों के निदेशकों से वर्चुअल मीटिंग की. इसमें कोरोना का बेहतर इलाज के निर्देश दिए. लोहिया संस्थान में गुरुवार को अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. यहां से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 32 डॉक्टर मूल विभाग में वापस चले गए. ऐसे में अगले दिन ओपोडी में फॉलोअप के लिए आए मरीजों को सम्बंधित डॉक्टर नहीं मिले. इस दौरान तमाम मरीज वापस चले गए. कई ओपीडी में बैठे दूसरे डॉक्टर को दिखाते रहे.

इतने लोगों को लगी डोज

राज्य में 5157 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. इस दौरान कोविशील्ड और कोवैक्सीन का उपयोग किया गया. शाम आठ बजे तक कुल 20,9,103 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया गया. टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर LDA ने तेज किया काम, डेडलाइन तय

लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, संस्थानों के निदेशकों से वर्चुअल मीटिंग की. इसमें कोरोना का बेहतर इलाज के निर्देश दिए. लोहिया संस्थान में गुरुवार को अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. यहां से प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 32 डॉक्टर मूल विभाग में वापस चले गए. ऐसे में अगले दिन ओपोडी में फॉलोअप के लिए आए मरीजों को सम्बंधित डॉक्टर नहीं मिले. इस दौरान तमाम मरीज वापस चले गए. कई ओपीडी में बैठे दूसरे डॉक्टर को दिखाते रहे.

इतने लोगों को लगी डोज

राज्य में 5157 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. इस दौरान कोविशील्ड और कोवैक्सीन का उपयोग किया गया. शाम आठ बजे तक कुल 20,9,103 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया गया. टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर LDA ने तेज किया काम, डेडलाइन तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.