लखनऊ: पूरे प्रदेश में लगे लॉकडाउन को देखते हुए राजधानी लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने राजधानी के डीएम अभिषेक प्रकाश को 10 लाख का चेक प्रदान किया, जिसमें उन्होंने बताया कि लखनऊ में संचालित 14 कम्युनिटी किचन के माध्यम से निराश्रित गरीब लोगों को सहज रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम लोग हर तरह का प्रयास कर रहे हैं कि कोविड-19 जैसी महामारी से देश और प्रदेश को बचाया जा सके. उसके लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. 'सभी को भोजन-सभी को सुरक्षा' यही सरकार का प्रयास है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: ईटीवी भारत की पहल पर दो दिन से भूखे 40 मजदूरों को खिलाया गया खाना