ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश - review meeting of minority welfare department

योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने अधिकारियों को वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों एवं जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं.

अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता
अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने बुधवार को अपने विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों एवं जमीनों पर किए गए या फिर किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंत्री नन्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे की लिस्ट और रिपोर्ट तैयार की जाए. वक्फ सम्पत्तियों पर जितने भी अवैध कब्जे हैं, उनको हटाए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

समीक्षा बैठक में मंत्री ने मदरसों कि गुणवत्ता पूर्ण और रोजगार परक शिक्षा के लिए राज्य स्तरीय क्या नए उपाय किए जा सकते हैं, इसके सुझाव के लिए राज्य स्तर पर विशेषज्ञों की एक समिति गठित किए जाने एवं जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री नन्दी ने कहा कि ऋण वितरण में जो शेष धनराशि है, उसका ऋण वितरित किया जाए.

इसे भी पढ़ें-ओबीसी आरक्षण : क्रीमी लेयर के पैमानों को बदलने पर विचार कर रही मोदी सरकार

इसी क्रम में 13 अगस्त को प्रयागराज में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें टर्म लोन योजना के चयनित लाभार्थियों एवं शादी अनुदान योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा. मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में निर्माणाधीन इकाईयां हैं, उनको पूर्ण किए जाने के लिए बजट जारी किया जाए. साथ ही नवीन परियोजनाओं की स्थापना के लिए तत्काल अधिकारिक प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं.

लखनऊः योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने बुधवार को अपने विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों एवं जमीनों पर किए गए या फिर किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. मंत्री नन्दी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे की लिस्ट और रिपोर्ट तैयार की जाए. वक्फ सम्पत्तियों पर जितने भी अवैध कब्जे हैं, उनको हटाए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

समीक्षा बैठक में मंत्री ने मदरसों कि गुणवत्ता पूर्ण और रोजगार परक शिक्षा के लिए राज्य स्तरीय क्या नए उपाय किए जा सकते हैं, इसके सुझाव के लिए राज्य स्तर पर विशेषज्ञों की एक समिति गठित किए जाने एवं जल्द ही प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री नन्दी ने कहा कि ऋण वितरण में जो शेष धनराशि है, उसका ऋण वितरित किया जाए.

इसे भी पढ़ें-ओबीसी आरक्षण : क्रीमी लेयर के पैमानों को बदलने पर विचार कर रही मोदी सरकार

इसी क्रम में 13 अगस्त को प्रयागराज में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें टर्म लोन योजना के चयनित लाभार्थियों एवं शादी अनुदान योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा. मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में निर्माणाधीन इकाईयां हैं, उनको पूर्ण किए जाने के लिए बजट जारी किया जाए. साथ ही नवीन परियोजनाओं की स्थापना के लिए तत्काल अधिकारिक प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.