लखनऊ: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 54वीं को-ऑपरेटिव यूनियन की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि सहकारी बैंकों में किसानों को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध हो सके. साथ ही हमारी प्राथमिकता में किसान शामिल हैं और सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है. इस मौके पर पुलवामा के शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई.
कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने लोगों से कहा कि काफी लोग सहकारिता के बारे में जानते नहीं हैं. वह कहते हैं कि हमें सहकारिता से क्या मतलब है? आप लोग उनके बीच जाएं और उन्हें समझाएं. उन्होंने कहा कि यह सहकारी बैंक ही है जो हर न्याय पंचायत तक पहुंच रखता है. बाकी किसी भी बैंक की पहुंच सभी तक नहीं है. साथ ही कहा कि हमें इस उद्देश्य के साथ चलना है कि हमें लाभ हो या न हो, लेकिन समाज को हम कैसे लाभ दे सकते हैं, इसका ध्यान रखना है.
इसे भी पढ़ें: सीजेएम कोर्ट बम धमाका मामले में तीन FIR दर्ज, 4 टीमें कर रही जांच
कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा कि हम किसानों को अपनी योजनाओं का लाभ देते हैं. सरकार सहकारिता के जरिए किसानों को लाभ पहुंचा रही है. हम किसानों को सबसे कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराते हैं. बाकी बैंक ऐसा नहीं करते. सभी बैंक सिर्फ आय-व्यय का हिसाब किताब रखते हैं. साथ ही कहा कि सहकारी बैंक आय-व्यय के साथ ही उनके सुख-दुख में कैसे साथ खड़े हो सकें, इसका भी ध्यान रखता है.