ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री बोले, जहां होगी काउंसलिंग वहीं मिलेगा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि कुछ चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति पत्र देने का आग्रह किया है. शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जून तक चलेगी.

etv bharat
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 7:45 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देने का आग्रह किया है. प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती की सूची जारी करने के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया भी 6 जून तक पूरी कर ली जाएगी. प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें भी अगले महीने तक उनके घर पर पहुंचाई जाएंगी.

ईटीवी भारत के साथ बात करते बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री.
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की सूची जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि वे चाहते हैं कि चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथ से नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले और दूसरे दिन में जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. उनमें से कुछ लोगों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मौका है, जब कोरोना आपदा से पीड़ित समाज के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का तोहफा मिलने जा रहा है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाया है. इससे पहले भी प्राथमिक शिक्षा समेत अन्य विभागों में युवाओं को नौकरी दी गई है. इतने बड़े पैमाने पर जब लोगों को नौकरी दी जा रही है, तो उसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों से होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 6 जून तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाए. इसके साथ ही शिक्षकों की तैनाती उन विद्यालयों में की जाए, जहां एकल शिक्षण व्यवस्था है या एक शिक्षक के साथ शिक्षामित्र तैनात है. मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के मिलने से अब प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 2 शिक्षक की तैनाती की जाएगी. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को हर साल दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें भी इस साल जुलाई में ही देने की तैयारी है. जुलाई में स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से अगर शिक्षण कार्य नहीं शुरू हुआ, तो भी शिक्षकों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के घर पर पाठ्य पुस्तकें पहुंचा दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की जा चुकी है.

लखनऊ: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देने का आग्रह किया है. प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती की सूची जारी करने के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया भी 6 जून तक पूरी कर ली जाएगी. प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें भी अगले महीने तक उनके घर पर पहुंचाई जाएंगी.

ईटीवी भारत के साथ बात करते बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री.
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की सूची जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि वे चाहते हैं कि चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथ से नियुक्ति पत्र सौंपे. इसके लिए मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले और दूसरे दिन में जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. उनमें से कुछ लोगों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिलाया जाए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मौका है, जब कोरोना आपदा से पीड़ित समाज के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का तोहफा मिलने जा रहा है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाया है. इससे पहले भी प्राथमिक शिक्षा समेत अन्य विभागों में युवाओं को नौकरी दी गई है. इतने बड़े पैमाने पर जब लोगों को नौकरी दी जा रही है, तो उसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के हाथों से होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 6 जून तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाए. इसके साथ ही शिक्षकों की तैनाती उन विद्यालयों में की जाए, जहां एकल शिक्षण व्यवस्था है या एक शिक्षक के साथ शिक्षामित्र तैनात है. मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के मिलने से अब प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 2 शिक्षक की तैनाती की जाएगी. प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को हर साल दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें भी इस साल जुलाई में ही देने की तैयारी है. जुलाई में स्कूल खुलने के साथ ही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से अगर शिक्षण कार्य नहीं शुरू हुआ, तो भी शिक्षकों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के घर पर पाठ्य पुस्तकें पहुंचा दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति की जा चुकी है.
Last Updated : Jun 3, 2020, 7:45 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.