लखनऊ: योगी सरकार 2.0 के मंत्रियों को विभाग मिलने के बाद काम संभालने का सिलसिला जारी है. योगी कैबिनेट के अल्पसंख्यक कल्याण, पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन पहुंचकर कार्यभार संभाला. साथ ही अधिकारियों संग बैठक कर विभागीय कामों की जानकारी भी ली. बता दें कि धर्मपाल सिंह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सिंचाई मंत्री थे, हालांकि उनसे 2019 में ही इस्तीफा ले लिया गया था. जिसके बाद दूसरे कार्यकाल में धर्मपाल को वापस कैबिनेट में जगह मिली है.
वहीं, सोमवार को विधान भवन पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने कक्ष संख्या-66 में विभागीय अधिकारियों संग विधिवत बैठक कर जानकारियां हासिल की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि अपेक्षाओं के अनुरूप आगामी 100 दिन के कार्यक्रम बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे धरातल पर उतारने को तेजी से कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान को भी मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - योगी सरकार 100 दिनों में 50 हजार लोगों को देगी रोजगार
मंत्री ने आगे कहा कि निकट भविष्य में छुट्टा पशु सड़कों पर दिखाई नहीं देंगे और छुट्टा पशुओं की समस्या को चुनौती के रूप में लेते हुए रणनीति बनाकर इसे अवसर के रूप में बदलने के हर संभव प्रयास किए जाएगे. उन्होंने गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर इसे व्यवसायिक रूप देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर बल दिया.
तकनीकी शिक्षा से जोड़े जाएंगे मदरसे: उन्होंने कहा कि मदरसों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा और मदरसों की शिक्षा में आधुनिकीकरण का समावेश करते हुए इसे गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने को आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. आगे मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 100 दिन के लिए जो एजेंडा बनाया जाए उसके सकारात्मक परिणाम जमीन पर दिखाई देने चाहिए.
उन्होंनें कहा कि पशुधन और दुग्ध विभाग पशुपालकों से सीधे जुड़ा हुआ है. इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम बनाए जाए कि उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर बना रहे और पशुपालकों को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का सीधे लाभ मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप