लखनऊः वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को वन विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अधिकारी काम करें.
चिड़िया घरों में कोरोना को लेकर सारी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संपादित कराई जाएं. 25 करोड़ वृक्ष लगाने के लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट की भी वन मंत्री ने समीक्षा की और अफसरों को इस पर अभी से काम शुरू करने के निर्देश दिए.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
मंत्री दारा सिंह चौहान ने सभी अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान ठीक ढंग से काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभागीय कामकाज संपादित कराएं.
कर्मचारियों का रखें खयाल
उन्होंने कहा कि चिड़िया घरों में भी बेहतर व्यवस्थाएं करें. जीव-जंतुओं की सुरक्षा के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाए. इनकी थर्मल जांच और सैनिटाइजेशन का काम भी बेहतर तरीके से कराया जाना सुनिश्चित करें.
मंत्री ने लॉकडाउन की वजह से बेहतर हुए पर्यावरण और प्रदूषण कम करने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर रहे उसको लेकर अभी से कार्य योजना बनाई जाए.