ETV Bharat / state

मदरसों में भी मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जारी किए निर्देश

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार भव्य स्वंतत्रता दिवस मनाने की तैयारियां हो रही हैं. इस बार प्रदेश भर के मदरसों में भी भव्य आयोजन किए जाएंगे.

मदरसे की इमेज
मदरसे की इमेज
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:45 PM IST

लखनऊ : हिंदुस्तान की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार भव्य स्वंतत्रता दिवस मनाने की तैयारियां हो रही हैं. स्वंतत्रता दिवस के मौके पर देश में अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा. वहीं अब मदरसे भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे. इसके लिए यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को निर्देश जारी करके सभी मदरसों, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और प्रशिक्षण संस्थानों में भव्य कार्यक्रम कराने को के लिए पत्र लिखा है.

मंत्री दानिश आजाद ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" का विशेष आयोजन स्कूलों में किया जाएगा. साथ ही स्कूलों में झंडारोहण, देशभक्ति के गीत, प्रदर्शनी, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता, पौधारोपण व नुक्कड़ नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि इसी के तहत अब यूपी के मदरसों को भी यह कार्यक्रम भव्य रूप में कराने के लिए उन्होंने यूपी की अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सी. इंदुमती को निर्देश जारी किए हैं.

लखनऊ : हिंदुस्तान की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस बार भव्य स्वंतत्रता दिवस मनाने की तैयारियां हो रही हैं. स्वंतत्रता दिवस के मौके पर देश में अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा. वहीं अब मदरसे भी किसी से पीछे नहीं रहेंगे. इसके लिए यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को निर्देश जारी करके सभी मदरसों, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और प्रशिक्षण संस्थानों में भव्य कार्यक्रम कराने को के लिए पत्र लिखा है.

मंत्री दानिश आजाद ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत "हर घर तिरंगा" का विशेष आयोजन स्कूलों में किया जाएगा. साथ ही स्कूलों में झंडारोहण, देशभक्ति के गीत, प्रदर्शनी, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता, पौधारोपण व नुक्कड़ नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि इसी के तहत अब यूपी के मदरसों को भी यह कार्यक्रम भव्य रूप में कराने के लिए उन्होंने यूपी की अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक सी. इंदुमती को निर्देश जारी किए हैं.

इसे पढ़ें- सीएम योगी से मिले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.