लखनऊ: प्रशासनिक सेवा से पद मुक्त होने के बाद बीजेपी से जुड़ने वाले चित्रकूट से विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण ली. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह बुंदेलखंड के विकास को लेकर जिले में पेयजल संकट को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ली मंत्री पद की शपथ -
- चित्रकूट से विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट से विधायक रह चुके हैं.
- बुन्देलखण्ड के विकास में पेयजल संकट दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता.
- मार्गों की समस्या के लिये संपर्क मार्ग से प्रत्येक गांव को जोड़ा जाएगा.
बुंदेलखंड में जो सबसे बड़ी आवश्यकता है. वह सिंचाई की जो जमीन है, उसमें उपजाऊपन तो बहुत है , लेकिन सिंचाई की व्यवस्था कम होने के कारण उपज कम होती है. अभी जब से यह सरकार आई है काफी प्रयास किया गया है. उस समस्या को दूर करने में पुराने जो सिंचाई के साधन थे उन्हें बेहतर किया गया है और पानी बढ़ा है, लेकिन हम लोगों का प्रयत्न है कि जो भूमि है प्रत्येक खेत इंच इंच भूमि पर सिंचाई योग्य हो जाए, जिससे किसानों का विकास हो सबसे बड़ी प्राथमिकता सिंचाई की है. दूसरा वहां मार्गों की भी समस्या है. हमारा प्रयास होगा कि संपर्क मार्ग प्रत्येक गांव को जोड़ा जाए. प्रशासनिक सेवा का मेरा जो अनुभव है वह मंत्रालय के काम करने में मुझे सहयोग देगा. अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जो योजनाएं हैं वह पहुंचे डिलीवरी सिस्टम बेहतर हो. मेरा प्रयास होगा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल तक हो.
-चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, मंत्री यूपी सरकार