ETV Bharat / state

मंत्री ब्रजेश पाठक ने SP पर साधा निशाना, कहाः जारी लिस्ट में शायद ही कोई ऐसा हो जिस पर IPC की धारा न हो - यूपी चुनाव न्यूज

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि एसपी की जो सूची जारी हुई है, उसमें भारतीय दंड विधान की शायद ही कोई धारा हो जो किसी न किसी प्रत्याशी पर न लगी हो.

etv bharat
मंत्री ब्रजेश पाठक ने SP पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:35 PM IST

लखनऊः प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी के प्रत्याशियों की जारी लिस्ट में भारतीय दंड विधान की शायद ही कोई ऐसी धारा हो, जो किसी प्रत्याशी पर न लगी हो. उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, लूट और बलवा के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों में भी एसपी के प्रत्याशी निरुद्ध हैं. प्रदेश की जनता को ये सोचना होगा कि आखिर कैसे लोगों को समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार रही है. इसी को देखते हुए लोगों को तय करना होगा कि जीत-हार किसकी होनी चाहिए.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने सोमवार को डेढ़ सौ से अधिक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. लंबे समय से जिन नाहिद हसन को लेकर भारतीय जनता पार्टी सवाल उठाती रही है. उनको समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दे दिया है. जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

टिकटों की लिस्ट जारी होने को लेकर सोमवार की सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एसपी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी चोरी छिपे टिकट दे रही है. ताकि आम लोगों को पता न चल सके कि वो किस तरह के प्रत्याशियों को उम्मीदवार बना रहे हैं. संबित पात्रा के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने सोमवार की देर शाम अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने 159 सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार...देखिए सूची

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया बयान जारी किया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये नयी सपा नहीं है. ये वही पुरानी सपा है, जिसमें अपराधियों, दंगाइयों, माफियाओं और बलवाइयों का बोलबाला होता था. इस लिस्ट पर गौर करेंगे, तो आपको प्रत्याशियों पर मनी लॉन्ड्रिंग तक के मुकदमे दर्ज मिलेंगे. यानी भारतीय दंड संहिता का कोई भी ऐसा अपराध नहीं है, जो एसपी के उम्मीदवारों पर न लगा हो. जनता को सोचना होगा कि ऐसे प्रत्याशी उत्तर प्रदेश का क्या हाल करेंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट का प्रबल विरोध करती है और लोगों को ये बता रही है कि ऐसे उम्मीदवारों से सावधान रहें.

लखनऊः प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी के प्रत्याशियों की जारी लिस्ट में भारतीय दंड विधान की शायद ही कोई ऐसी धारा हो, जो किसी प्रत्याशी पर न लगी हो. उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, लूट और बलवा के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों में भी एसपी के प्रत्याशी निरुद्ध हैं. प्रदेश की जनता को ये सोचना होगा कि आखिर कैसे लोगों को समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार रही है. इसी को देखते हुए लोगों को तय करना होगा कि जीत-हार किसकी होनी चाहिए.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने सोमवार को डेढ़ सौ से अधिक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें कई प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. लंबे समय से जिन नाहिद हसन को लेकर भारतीय जनता पार्टी सवाल उठाती रही है. उनको समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से टिकट दे दिया है. जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

टिकटों की लिस्ट जारी होने को लेकर सोमवार की सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एसपी को घेरा था. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी चोरी छिपे टिकट दे रही है. ताकि आम लोगों को पता न चल सके कि वो किस तरह के प्रत्याशियों को उम्मीदवार बना रहे हैं. संबित पात्रा के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने सोमवार की देर शाम अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने 159 सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार...देखिए सूची

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया बयान जारी किया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये नयी सपा नहीं है. ये वही पुरानी सपा है, जिसमें अपराधियों, दंगाइयों, माफियाओं और बलवाइयों का बोलबाला होता था. इस लिस्ट पर गौर करेंगे, तो आपको प्रत्याशियों पर मनी लॉन्ड्रिंग तक के मुकदमे दर्ज मिलेंगे. यानी भारतीय दंड संहिता का कोई भी ऐसा अपराध नहीं है, जो एसपी के उम्मीदवारों पर न लगा हो. जनता को सोचना होगा कि ऐसे प्रत्याशी उत्तर प्रदेश का क्या हाल करेंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट का प्रबल विरोध करती है और लोगों को ये बता रही है कि ऐसे उम्मीदवारों से सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.