बदायूं: जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नगर विकास राज्यमंत्री के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों का खास ख्याल रखने के निर्देश जारी किये.
जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में घूमकर मरीजों का हाल जाना. जिला अस्पताल के कुछ वार्डों में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होंने एक्स-रे रूम में जाकर रजिस्टर भी चेक किया.
मंत्री अतुल गर्ग ने सीएमओ और सीएमएस को कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच करायी जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने वाले बाकी मरीजों का भी इलाज ठीक से किया जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए यूपी में सबसे अच्छी तैयारियां हैं. L1, L2, L3 के अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां वेंटिलेटर और ट्रू नॉट मशीन न पहुंची हो. अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को जिलों में भेजना शुरू किया है.