लखनऊः प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को पूर्वी विधानसभा में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मंत्री ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत शंकर पुरवा प्रथम, शंकर पुरवा द्वितीय और बेगम हजरत महल वार्ड में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल, इन्टरलाॅकिंग सड़क और जलनिकासी के लिए नाली निर्माण आदि योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
नगर विकास विभाग द्वारा लोकार्पण किए गए 90 लाख रुपये की योजनाओं में 41-41 लाख रुपये के दो ट्यूबवेल और लगभग 8 लाख रुपये के अन्य विकास कार्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 8 करोड़ रुपये की लागत से पूर्वी विधानसभा में 18 विभिन्न योजनाओं के कार्य भी कराए जाएंगे. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल निर्माण से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेय जल प्राप्त होगा. साथ ही पेय जल की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. इण्टरलाॅकिंग सड़क एवं नाली निर्माण से लोगों केा बेहतर आवागमन और गन्दगी से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें देने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त कार्य अतिशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण कराये जाएं.
यह भी पढ़ेंः-बसपा कार्यकर्ता का आरोप, चुनाव टिकट के लिए 5 लाख की डिमांड
लखनऊ का विकास प्राथमिकता
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ का विकास कराना नगर निगम की प्राथमिकता है और 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी लखनऊ को पहला स्थान दिलाना भी प्राथमिकता है. लखनऊ नगर निगम के अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं और लखनऊ की जनता भी हमारे साथ है. निश्चित रूप से इस सप्ताह सर्वेक्षण में हम लोग नंबर वन की रैंकिंग हासिल करेंगे.