लखनऊ: खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने फतेहपुर में खनिज प्रशासन को व्यवस्थित करने के प्रयासों के लिए जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्वा दुबे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. डॉ. रोशन जैकब ने बीती रात खनन निदेशालय की टीम के साथ फतेहपुर की तहसील सदर की राधा नगर चौकी के पास औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने के बाद प्रशस्ति पत्र दिया गया है.
निरीक्षण में सब दुरुस्त मिला
खनन निदेशक ने निरीक्षण में पाया गया कि उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद झा अपनी टीम के साथ में प्रवर्तन कार्य कर रहे थे. खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों और एआरटीओ की टीम भी प्रमुख मार्गों पर निरीक्षण कर रही थीं. कई स्थानों पर जब्त वाहन भी पाए गए. डॉ. जैकब ने बताया कि इससे परिलक्षित हुआ कि प्रशासनिक अधिकारी जनपद में प्रवर्तन का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं. यही वजह है कि खनन माफिया अब अवैध खनन करने से डर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में भी अवैध खनन हो रहा है, उन जिलों में निदेशक डॉ. रोशन जैकब सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. प्रवर्तन टीमों को सख्ती से इस तरह के खनन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं. यही वजह है कि प्रवर्तन दस्ते लगातार उन स्थानों पर जाकर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.