लखनऊ: राजधानी के लोगों को अब अपने घर पर ही पराग दूध और उसके दुग्ध उत्पाद मिल सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को बस एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. ऐप से ऑर्डर करने के बाद सभी उत्पाद उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही मिल जाएंगे. इस होम डिलीवरी का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. ऐप को सब्सक्राइब करने वालों को 5 दिन तक दूध निःशुल्क मिलेगा. ऐप डाउनलोड करने में दिक्कत आने पर उपभोक्ता मोबाइल नंबर पर संपर्क करके समस्या का समाधान करवा सकेंगे.
डाउनलोड करें खोजो खाओ डॉट कॉम ऐप
लखनऊ को-ऑपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ. मोहन स्वरूप ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब उनके घर पर ही पराग दूध और उसके दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि खोजो खाओ डॉट काम ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को घर पर ही उत्पाद मिलेंगे. होम डिलीवरी का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. पहले चरण में इंदिरा नगर, गोमती नगर और अलीगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह लाभ मिल सकेगा.
5 दिन मिलेगा मुफ्त दूध
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत खोजो खाओ ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को 5 दिन तक 500 ml दूध मुफ्त मिलेगा. योजना के दूसरे चरण में लखनऊ शहर के अन्य क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा. यदि किसी उपभोक्ता को ऐप डाउनलोड करने में दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 8318 449 679 पर संपर्क कर सकता है. दूध की अधिक बिक्री से उत्तर प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को सीधे लाभ पहुंचेगा.