लखनऊ: राजधानी में खेले जा रहे तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मो. हामिद के हरफनमौला प्रदर्शन से माइक्रोलिट जिमखाना क्लब ने आरबीएन ग्लोबल क्लब को 140 रन हरा दिया. इससे माइक्रोलिट जिमखाना क्लब ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर यह मैच निर्धारित 35 ओवर का खेला गया, जिसमें माइक्रोलिट जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 240 रन बनाए. टीम के लिए सौरभ कुमार सिंह (30 रन, 26 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) और मो.हामिद (38 रन, 44 गेंद, 5 चौके, एक छक्के) ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.
तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
इसके बाद आफताब आलम ने 30 और अंकुर श्रीवास्तव व रविंद्र वर्मा ने 19-19 रन का योगदान दिया. आरबीएन ग्लोबल से रजत कुमार कनौजिया ने 7 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए. राजदीप सिंह को दो जबकि अर्पित कुमार यादव, आदि किशन व शिवेंद्र जायसवाल को एक-एक विकेट मिले.
सौरभ और हामिद ने पहले विकेट के लिए की 85 रन की साझेदारी
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएन ग्लोबल की टीम 23.3 ओवर में 100 रन ही बना सकी. पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज कृष्णा पाठक बिना रन बनाए आउट होकर पवैलियन लौट गए. वहीं दूसरे ओवर में राजदीप सिंह (7) के विकेट गिरने से टीम के दो विकेट पर 7 रन हो गए थे.
क्वार्टर फाइनल में आरबीएन ग्लोबल क्लब की 140 रन से हार
इसी बीच श्रेयश यादव ने 39, अर्पित सिंह ने 14 रन का योगदान दिया, लेकिन ये टीम की जीत के लिए नाकाफी रहा. माइक्रोलिट जिमखाना से आशीष वर्मा, मो.हामिद, राहुल यादव व विशाल सिंह को दो-दो विकेट मिले.
इसे भी पढ़ें-SRM को पराजित कर फाइनल में पहुंचा शिया पीजी कॉलेज
रामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट: लखनऊ कोल्ट्स ने आईपीआरके को 6 विकेट से दी मात
मैन ऑफ द मैच आरपी सिंह के तीन विकेट सहित 27 रन की पारी से लखनऊ कोल्ट्स ने रामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीआरके को 6 विकेट से हराया. डीएवी कॉलेज मैदान पर आईपीआरके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 133 रन बनाए.
मैन ऑफ द मैच आरपी सिंह ने तीन विकेट चटकाए
टीम की ओर से सूरज एम यादव (47 रन, 70 गेंद, 7 चौके) और सूरज यादव (37 रन, 44 गेंद, 4 चौके) ही टिक कर खेल सके. लखनऊ कोल्ट्स से आरपी सिंह व क्षितिज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ कोल्ट्स ने 16.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाते हुए जीत दर्ज की.
अमिताभ पाठक व सुभाष कुमार ने पहले विकेट के लिए की 57 रन की पार्टरनशिप
टीम की जीत में अमिताभ पाठक (45 रन, 17 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) व सुभाष कुमार (40 रन, 32 गेंद, 9 चौके) ने पहले विकेट के लिए 57 रन की पार्टरनशिप की. उसके बाद आरपी सिंह ने 25 गेंदों पर 4 चौके से 27 रन और कुणाल यादव ने नाबाद 11 रन की पारी खेली. आईपीआरके से पुरू मित्तल ने दो विकेट चटकाए.
16वीं टिम्बर ट्राफी: यूपी टिम्बर की जीत में करन की अर्धशतकीय पारी
लखनऊ: लखनऊ में खेली जा रही 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले गए. पहले मैच में मैन ऑफ द मैच करन सिंह (नाबाद 51) के अर्धशतक से यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब ने मेगा ट्रेंड्स को आठ विकेट से मात दी. अन्य मैचों में अखिल इंफ्रा ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से और साउंड इमेजेस ने सेंट्रल क्लब को सात विकेट से मात दी.
अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स बनाम यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब के मैच में मेगा ट्रेंड्स ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 105 रन बनाए. धनंजय सिंह और अभिलेख सिंह (19-19 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
मेगा ट्रेंड्स को आठ विकेट से दी मात
टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. मेगा ट्रेंड्स से शाहबाज खान व जमशेद खान ने तीन-तीन जबकि आतिफ साजिद ने दो विकेट चटका. जवाब में यूपी टिम्बर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली.
करन व आयुष ने तीसरे विकेट के लिए की 71 रन की अविजित साझेदारी
विश्वजीत मिश्रा (26 रन, 20 गेंद, 5 चौके) व करन सिंह (नाबाद 51 रन, 39 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 32 रन और करन सिंह व आयुष नेगी (नाबाद 24) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अविजित साझेदारी की.
अखिल इंफ्रा ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से दी मात
सीएसडी सहारा मैदान पर मैन ऑफ द मैच सूफियान खान (नाबाद 74) के अर्धशतक से अखिल इंफ्रा ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से मात दी. ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट पर 166 रन बनाए. अभिषेक कौशल (नाबाद 90 रन, 64 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के बाद अविरल ने 27 रन व अली इनाम ने 14 रन का योगदान दिया.
मैन ऑफ द मैच सूफियान खान ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
अखिल इंफ्रा से उत्कर्ष, दीपक शार्मा, अजीत वर्मा और चंद्रेश को एक-एक विकेट मिले. जवाब में अखिल इंफ्रा ने 23.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. टीम की जीत में सूफियान खान (नाबाद 74 रन, 47 गेंद, 7 चौके, तीन छक्के) व अजीत वर्मा (नाबाद 43 रन, 39 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने पांचवे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी की.
साउंड इमेजेस ने सेंट्रल क्लब को 7 विकेट से हराया
एआर जयपुरिया मैदान पर साउंड इमेजेस ने मैन ऑफ द मैच मुनींद्र मौर्या (4 विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से सेंट्रल क्लब को 7 विकेट से हराया. सेंट्रल क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 127 रन ही बना सका. अनिकेत आर्यन (36) व नमन तिवारी (20) ही टिक कर खेल सके.
मुनिंद मौर्या ने चार, अली मुर्तजा ने 3, अंशुमान पाण्डेय ने चटकाए दो विकेट
सउंड इमेजेस से मुनिंद मौर्या ने 6.1 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए. अली मुर्तजा ने 3 जबकि अंशुमान पाण्डेय ने दो विकेट झटके. जवाब में साउंड इमेजेस क्लब ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. टीम की जीत में हिमांशु शर्मा (नाबाद 47 रन, 44 गेंद, 5 चौके) व अंशुमान पाण्डेय (42 रन, 35 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) के बाद मृत्युंजय यादव ने 16 रन का योगदान दिया.