लखनऊ. राजधानी के आईटी मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की शाम एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाली मेट्रो के पहिए (Metro stopped at IT station) तकरीबन आधा घंटे के लिए थम गए. अन्य मेट्रो ट्रेन भी प्रभावित हो गईं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, ओएचई वायर के ऊपर तार लगी पतंग कट कर गिर गई, जिससे लाइन ट्रिप हो गई. इसके कारण संचालन प्रभावित हुआ. आधा घंटे तक इस रूट पर दूसरी मेट्रो यात्रियों को नहीं मिली, जिससे उनको अपनी मंजिल तक पहुंचने में परेशानी हुई.
लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में मैनेजर सुजीत अवस्थी अपनी पत्नी के साथ मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया तक जा रहे थे. अचानक मेट्रो के पहिए आईटी मेट्रो स्टेशन पर थम गए. यात्रियों ने पांच मिनट तक तो मेट्रो के फिर से चलने की प्रतीक्षा की, लेकिन जब देर होने लगी तो यात्रियों ने पड़ताल शुरू की. हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों को जानकारी दी गई कि तार लगी पतंग वायर पर गिर जाने से लाइन ट्रिप हुई है, जिससे ये खराबी आई है. इसी के चलते कुछ समय लगेगा. सुजीत के मुताबिक, तकरीबन शाम छह बजे आईटी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में खराबी आई और आधा घंटे तक कोई दूसरी मेट्रो इस रूट के लिए नहीं मिली. जिससे घर पहुंचने में काफी देरी हुई.
लखनऊ मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी हितेश चांदना ने बताया कि लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह तार लगी पतंग न उड़ाएं. यह मेट्रो का संचालन बाधित कर सकती है, लेकिन लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. बादशाहनगर की तरफ स्लम एरिया पड़ता है यहां पर ज्यादा पतंगबाजी होती है इसीलिए उस इलाके में आज इस तरह की दिक्कत आई, जिससे मेट्रो का संचालन बाधित हुआ. हालांकि जल्द ही टेक्निकल टीम ने लाइन दुरुस्त कर दी और संचालन बहाल कर दिया.
यह भी पढ़ें : मैक्सिको और थाईलैंड भी जल्द हो सकते हैं यूपी जीआईएस 23 में पार्टनर कंट्री