लखनऊ: मई माह में आए दो तूफानों का असर भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन तूफानों के कारण मौसम में उथल-पुथल अभी भी जारी है. अचानक स्थानीय कारकों के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी की गयी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और कुछ स्थानों पर हल्की व तेज बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने 1 बजे चेतावनी जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ व फतेहपुर सहित आसपास के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं व कई इलाकों में हल्की व कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के अनुसार लोकल डेवलपमेंट के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है, जिसे कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले दो दिनों से तेज धूप निकलने के कारण लोगों का उमस व पसीने से बुरा हाल है.
पढ़ें- लखनऊ: महिलाओं के नाम पर मार्केटिंग इवेंट कर रही योगी सरकार: सपा