ETV Bharat / state

महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने का मैसेज वायरल, ASI ने दर्ज कराई FIR

उन्नाव सीओ के बाद लखनऊ के एक थाने में तैनात एसएसआई का महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने का मैसेज वायरल हुआ. हालांकि, एसएसआई ने बदनाम करने की साजिश की बात कहकर मुकदमा दर्ज कराया है.

काकोरी थाना
काकोरी थाना
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: काकोरी थाने में तैनात एसएसआई का महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मानते हुए पकड़े जाने का एक मैसेज गुरुवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस महकमे का मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है. अब काकोरी एसएसआई ने उनको बदनाम करने की साजिश के तहत चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. प्रकरण की विवेचना काकोरी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को सौंपी गई थी, लेकिन अब इस मामले की विवेचना किसी अन्य इंस्पेक्टर को सौंपी जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रात में रंगरलियां मनाने गए थे दारोगा साहब, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

काकोरी एसएसआई सुधीर कुमार की माने तो बुधवार की रात उनके थाने पर तैनात महिला सिपाही के घर पर विवाद हो रहा था. महिला सिपाही ने फोन कर थाने से मदद मांगी थी. घर पर महिला सिपाही की मां और उसके भाई के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने थाने से पुलिस भेज कर मामला शांत करा दिया था. आरोप है कि गुरुवार की शाम से ही कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने लगे, जिसमें उनका नाम महिला सिपाही के साथ जोड़कर उसके साथ रंगरेलियां मनाने की बात कही गई. इतना ही नहीं बदनाम करने की साजिश रचते हुए आपत्तिजनक मैसेज भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वायरल किए गए. लिहाजा, छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने वाले सीओ निलंबित

एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार की माने तो एसएसआई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज वायरल करने वाले चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसमें महेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, करन सिंह व अनवर नामजद हैं और अन्य अज्ञात हैं. उन्होंने कहा इस केस की विवेचना पहले काकोरी इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी, लेकिन अब यह विवेचना दूसरे को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा इस केस की विवेचना इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी करेगा. मामले की विवेचना में साक्ष्य सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: काकोरी थाने में तैनात एसएसआई का महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मानते हुए पकड़े जाने का एक मैसेज गुरुवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस महकमे का मैसेज चर्चा का विषय बना हुआ है. अब काकोरी एसएसआई ने उनको बदनाम करने की साजिश के तहत चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. प्रकरण की विवेचना काकोरी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह को सौंपी गई थी, लेकिन अब इस मामले की विवेचना किसी अन्य इंस्पेक्टर को सौंपी जाएगी.


इसे भी पढ़ें-रात में रंगरलियां मनाने गए थे दारोगा साहब, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

काकोरी एसएसआई सुधीर कुमार की माने तो बुधवार की रात उनके थाने पर तैनात महिला सिपाही के घर पर विवाद हो रहा था. महिला सिपाही ने फोन कर थाने से मदद मांगी थी. घर पर महिला सिपाही की मां और उसके भाई के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने थाने से पुलिस भेज कर मामला शांत करा दिया था. आरोप है कि गुरुवार की शाम से ही कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने लगे, जिसमें उनका नाम महिला सिपाही के साथ जोड़कर उसके साथ रंगरेलियां मनाने की बात कही गई. इतना ही नहीं बदनाम करने की साजिश रचते हुए आपत्तिजनक मैसेज भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वायरल किए गए. लिहाजा, छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-होटल में महिला सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने वाले सीओ निलंबित

एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार की माने तो एसएसआई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज वायरल करने वाले चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसमें महेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, करन सिंह व अनवर नामजद हैं और अन्य अज्ञात हैं. उन्होंने कहा इस केस की विवेचना पहले काकोरी इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी, लेकिन अब यह विवेचना दूसरे को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा इस केस की विवेचना इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी करेगा. मामले की विवेचना में साक्ष्य सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.