लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को मेधावी छात्र परिषद (एसएमसी) के गठन की घोषणा कर दी. लगभग 65 मेधावी छात्रों की भागीदारी के समान अवसर के साथ अंतिम सूची का गठन किया. नवगठित एसएमसी ने कुलपति से बातचीत की.
परिषद के ये हैं सदस्य
अध्यक्ष : वीरेंद्र मौर्य, मनोविज्ञान विभाग
उपाध्यक्ष : प्रज्ञान जोशी, कला संकाय
सौम्य चतुर्वेदी, रसायन विज्ञान विभाग
महासचिव : श्रुति बोस, अंग्रेजी विभाग
संयुक्त सचिव : नीति जोशी, कला संकाय,
शिविका गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग
कला प्रतिनिधि : आभा ओझा, हिंदी विभाग
साक्षी सिंह, सामाजिक कार्य विभाग
शिक्षा प्रतिनिधि : प्रतिष्ठा मेहरोत्रा, शिक्षा संकाय
अनम ज़ेहरा, शिक्षा संकाय
इंजीनियरिंग प्रतिनिधि : सूरज राठौर, इंजीनियरिंग संकाय, दूसरा परिसर
वाणिज्य प्रतिनिधि : बलकरण शर्मा, वाणिज्य विभाग, स्तुति रॉय, वाणिज्य विभाग
प्रबंधन प्रतिनिधि : प्रेरणा ढींगरा, आईएमएस, दूसरा परिसर
विज्ञान प्रतिनिधि : मिहिर कुमार, प्राणीशास्त्र विभाग
सांस्कृतिक प्रतिनिधि : अंजलि सिंह, इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो एनर्जी एंड एम्पियो.
साहित्य प्रतिनिधि : चंदन यादव, अंग्रेजी विभाग
मीडिया प्रतिनिधि : स्मृति स्नेहा, अंग्रेजी विभाग
खेल प्रतिनिधि : अलाउकिक नंदन मिश्रा, भूगोल विभाग
ये भी पढ़ें : पांच हजार लोगों का अपने घर का सपना होगा पूरा, LDA जल्द करेगा रजिस्ट्री
इस समिति ने किया चयन : छह सदस्यों की विधिवत गठित समिति ने एसएमसी 2021-22 में पद धारकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए. इस समिति में कला संकाय के डीन प्रो. प्रेम सुमन शर्मा, प्रो. राकेश द्विवेदी चीफ प्रॉक्टर, प्रो. राकेश चंद्रा डीन एकेडमिक्स, डॉ. मो. अनीस, नलनी पर्सौद, प्रो. पूनम टंडन डीन छात्र कल्याण, संयोजक शामिल थीं. परिषद के सदस्यों की पहली बार कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय से बातचीत हुई. प्रो. राय ने अपनी बातचीत में उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय के समग्र विकास में योगदान देने के लिए कहा. उन्होंने भारत सरकार से प्रेरणा लेने और 100 दिनों के लिए प्राथमिकताओं का एजेंडा तैयार करने और "एलयू गॉट टैलेंट" की अवधारणा पर काम करने की सलाह दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप