लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को लखनऊ जोन की पुरुष टीम ने वॉलीबाल टूर्नामेंट का फाइनल जीत कर खिताब अपने नाम किया. वहीं महिला वर्ग में बरेली जोन की टीम विजेता रही.
राजधानी के जेल रोड स्थित पीआरडी परेड ग्राउण्ड में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ जोन की टीम ने आगरा जोन को 2-1 से हराया. इसी के साथ महिला वर्ग के फाइनल में बरेली जोन ने गोरखपुर जोन को 2-0 से मात दी. इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में लखनऊ जनपद की टीम तीसरे पायदान पर रही.
इसी के साथ पुरुष वर्ग में बरेली की टीम तीसरे पायदान पर रही. यह जानकारी अपर मुख्य सचिवए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल श्रीमती डिम्पल वर्मा ने दी और उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.