लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर भारत सरकार के जारी गाइडलाइंस को पूर्ण रूप से जारी करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान संबंधित विभागों के मुख्य सचिव और अधिकारी मौजूद रहे.
गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश
कोविड-19 वैक्सीनेशन की गाइडलाइन को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. महामारी से संबंधित इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में शुरू किए गए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की विस्तार से जानकारी ली. बैठक के दौरान कई विभागों के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए.
चिकित्सालय में मेडिकल उपकरणों की सुविधा पर जोर
कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन सरकारी आवास पर बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मौजूदा समय में संक्रमण की दर में गिरावट आई है. बावजूद हमें इस पर किसी तरह की ढील नहीं बरतनी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक किया जाए. चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाएं, मेडिकल उपकरण और बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
टेस्टिंग कार्य पर जोर
इस दौरान कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग कार्य पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पूरी क्षमता के साथ टेस्टिंग कार्य को जारी रखा जाए. इसके लिए उन्होंने सर्विलांस सिस्टम और कॉन्ट्रैक्ट कार्य जारी रखने के लिए कहा है. साथ ही आयुष्मान भारत योजना कार्ड पर भी जानकारी ली गई है. एक महीना तक चले इस अभियान के दौरान अभी तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 लाख 36 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए हैं. बैठक में मौजूद संबंधित विभागों के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव सूचना, प्रमुख सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और कई विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.