ETV Bharat / state

विजयवाड़ा में RSS की बैठक, BJP में हो सकती है अनुभवी प्रचारकों की एंट्री - meeting of rss in vijaywada

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में मोहन भागवत समेत कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. यह बैठक 11 से 13 जुलाई के बीच होगी.

कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:08 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक विजयवाड़ा में आयोजित की जा रही है. बैठक 11 से 13 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुलाई गई है. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ से क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल विजयवाड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रांत पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक.

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक से ऊपर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. संघ में प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है, जिसमें प्रांत प्रचारक के ऊपर के सभी बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं और तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. बैठक में आरएसएस द्वारा चलाए जाने वाले अभियान और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों सहित अनुषांगिक संगठन में होने वाले फेरबदल को लेकर चर्चा की जाएगी.

आरएसएस से बीजेपी में संगठन मंत्री भेजने की है परम्परा
बैठक में आरएसएस के कई अनुभवी प्रचारकों को बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में भेजने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है. आरएसएस और बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कि करीब एक दर्जन अनुभवी और जिम्मेदार प्रचारकों को बीजेपी में भेजा जाए. आरएसएस की तरफ से बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में अपने किसी वरिष्ठ प्रचारक को जिम्मेदारी दी जाती है और उसका फैसला आरएसएस की इसी तरह की होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में किया जाता है.

राष्ट्रीय टीम सहित कई राज्यों के संगठन में दिखेगा बदलाव
पार्टी सूत्रों का दावा है कि आरएसएस की तरफ से करीब एक दर्जन प्रचारकों को बीजेपी में भेजने का फैसला इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी संगठन में संगठन मंत्री की भूमिका दी जा सकती है. सूत्रों का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश भाजपा में भी एक संगठन मंत्री की नियुक्ति की जा सकती है, जिसका फैसला भी इसकी महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है.

संगठन मंत्री सुनील बंसल का बढ़ाया जा सकता है कद
आरएसएस की तरफ से भारतीय जनता पार्टी यूपी संगठन में भेजे गए वरिष्ठ प्रचारक सुनील बंसल का कद बढ़ाने का फैसला भी इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भेजे गए थे. कुछ प्रमुख लोगों का यह भी कहना है कि सुनील बंसल को राष्ट्रीय टीम में भेजा जा सकता है.

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक विजयवाड़ा में आयोजित की जा रही है. बैठक 11 से 13 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुलाई गई है. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ से क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल विजयवाड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रांत पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक.

इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक से ऊपर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. संघ में प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है, जिसमें प्रांत प्रचारक के ऊपर के सभी बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं और तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं. बैठक में आरएसएस द्वारा चलाए जाने वाले अभियान और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों सहित अनुषांगिक संगठन में होने वाले फेरबदल को लेकर चर्चा की जाएगी.

आरएसएस से बीजेपी में संगठन मंत्री भेजने की है परम्परा
बैठक में आरएसएस के कई अनुभवी प्रचारकों को बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में भेजने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है. आरएसएस और बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से यह अनुरोध किया गया है कि करीब एक दर्जन अनुभवी और जिम्मेदार प्रचारकों को बीजेपी में भेजा जाए. आरएसएस की तरफ से बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में अपने किसी वरिष्ठ प्रचारक को जिम्मेदारी दी जाती है और उसका फैसला आरएसएस की इसी तरह की होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में किया जाता है.

राष्ट्रीय टीम सहित कई राज्यों के संगठन में दिखेगा बदलाव
पार्टी सूत्रों का दावा है कि आरएसएस की तरफ से करीब एक दर्जन प्रचारकों को बीजेपी में भेजने का फैसला इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी संगठन में संगठन मंत्री की भूमिका दी जा सकती है. सूत्रों का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश भाजपा में भी एक संगठन मंत्री की नियुक्ति की जा सकती है, जिसका फैसला भी इसकी महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है.

संगठन मंत्री सुनील बंसल का बढ़ाया जा सकता है कद
आरएसएस की तरफ से भारतीय जनता पार्टी यूपी संगठन में भेजे गए वरिष्ठ प्रचारक सुनील बंसल का कद बढ़ाने का फैसला भी इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भेजे गए थे. कुछ प्रमुख लोगों का यह भी कहना है कि सुनील बंसल को राष्ट्रीय टीम में भेजा जा सकता है.

Intro:एंकर
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक विजयवाड़ा में आयोजित की गई है। आरएसएस की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक 11 से 13 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुलाई गई है बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सरकार्यवाह भैयाजी जोशी सहित सभी बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।
लखनऊ से इस बैठक में शामिल होने के लिए क्षेत्र प्रचारक अनिल व प्रांत प्रचारक कौशल विजयवाड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य प्रांत पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक से ऊपर के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे संघ में प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक मानी जाती है जिसमें प्रांत प्रचारक के ऊपर के सभी बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेते हैं और तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं आर एस एस द्वारा चलाए जाने वाले अभियान और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों सहित अनुषांगिक संगठन में होने वाले फेरबदल को लेकर चर्चा की जाएगी।




Body:आरएसएस की बैठक में होगा मंथन फिर लगेगी कई फैसलों पर मुहर
खासबात यह भी है कि बीजेपी सहित आरएसएस के अन्य अनुषांगिक संगठनों में होने वाले संगठनात्मक बदलाव पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। वही आर एस एस के कई अनुभवी प्रचारकों को बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में भेजने के फैसले पर भी मुहर लग सकती है। आरएसएस एस और बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से आरएसएस एस से यह अनुरोध किया गया है कि करीब एक दर्जन अनुभवी और जिम्मेदार प्रचारकों को बीजेपी में भेजा जाए, जिन्हें संगठन मंत्री के रूप में आरएसएस की तरफ से भेजने का फैसला इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है।

आरएसएस से बीजेपी में संगठन मंत्री भेजने की है परम्परा

आर एस एस की तरफ से बीजेपी में संगठन मंत्री के रूप में अपने किसी वरिष्ठ प्रचारक को जिम्मेदारी दी जाती है और उसका फैसला आर एस एस की इसी तरह की होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में किया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी के बीच समन्वय और संगठन निर्माण व अन्य महत्वपूर्ण फैसलों को करने के लिए संगठन मंत्री बीजेपी में नियुक्त किया जाता है यह संगठन मंत्री बीजेपी और आरएसएस के बीच कड़ी के रूप में काम करते हैं और तमाम संगठनात्मक व अन्य चुनावी कार्यक्रमों को लेकर अपनी देखरेख में संपन्न कराते हैं।



Conclusion:राष्ट्रीय टीम सहित कई राज्यों के संगठन में दिखेगा बदलाव
पार्टी सूत्रों का दावा है कि आर एस एस की तरफ से करीब एक दर्जन प्रचारकों को बीजेपी में भेजने का फैसला इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है और किन प्रचारकों को संगठन मंत्री बनाकर बीजेपी की राष्ट्रीय टीम व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी संगठन में संगठन मंत्री की भूमिका दी जा सकती है सूत्रों का यह भी दावा है कि उत्तर प्रदेश भाजपा में भी एक संगठन मंत्री की नियुक्ति की जा सकती है जिसका फैसला भी इसकी महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है। आरएसएस की तरफ से बीजेपी के संगठन मंत्री का दायित्व अपने ही किसी अनुभवी प्रचारक को दिए जाने की परंपरा रही है। अब हो रही विजयवाड़ा की इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन से लेकर तमाम प्रदेश स्तर के संगठनों में बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक के बाद फैसले के अनुसार तमाम राज्यों में आरएसएस के अनुभवी प्रचारक संगठन मंत्री के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे।

संगठन मंत्री सुनील बंसल का बढ़ाया जा सकता है कद

आर एस एस की तरफ से भारतीय जनता पार्टी यूपी संगठन में भेजे गए वरिष्ठ प्रचारक सुनील बंसल का कद बढ़ाने का फैसला भी इस महत्वपूर्ण बैठक में किया जा सकता है बीजेपी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भेजे गए थे उनकी चुनावी रण हित और संगठनात्मक कौशल के दम पर बीजेपी को 2014 और उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली ऐसे में अब महामंत्री संगठन सुनील बंसल के प्रमोशन की चर्चा भी बीजेपी व आरएसएस नेतृत्व के बीच हो रही है। कुछ प्रमुख लोगों का यह भी कहना है कि सुनील बंसल को राष्ट्रीय टीम में भेजा जा सकता है प्रमोट करके वही यूपी बीजेपी में दो नए संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की जा सकती है जिसमें एक संगठन मंत्री की भूमिका में होंगे तो एक संगठन मंत्री की।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.