लखनऊ: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से सम्बंधित प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एण्ड इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी की बैठक हुई. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट के लिए 1185 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना होगा, जिस पर करीब 2890 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा.
मुख्य कार्यपालक, अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट डाॅ. अरुण वीर सिंह ने कमेटी के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुतीकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया गया की एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है. इसके लिए 1185 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना होगा , जिस पर करीब 2890 करोड़ रुपये का व्यय भार आयेगा.
पढ़ें- यूपी के सरकारी स्कूलों को मिला ग्रेड 1, अब टॉप ग्रेड तक पहुंचाने की तैयारी
मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए गए की अंशधारिता के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण अपनी धनराशि कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर को भेज दे, राज्य सरकार द्वारा 1084 करोड़ रुपये का अपना अंशदान पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है.
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, वित्त, अपर मुख्य सचिव ,नागरिक उड्डयन, संयुक्त सचिव ,नागर विमानन मंत्रालय, सीईओ, ग्रेटर नोएडा, सीईओ, नोएडा, निदेशक नागरिक उड्डयन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया द्वारा प्रतिभाग किया गया.