लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेंडिंग जोन स्थानांतरण और शहर के यातायात को सुगम बनाने के संबंध में बैठक की गई, जिसमें नगर निगम के भी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि वेंडिंग जोन शिफ्टिंग की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी. सारे रिसोर्सेस लगाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए.
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल
- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को शहर यातायात को सुगम बनाने के लिए और वेंडिंग जोन स्थानांतरण के लिए मीटिंग की.
- बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वेंडिंग जोन की शिफ्टिंग की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए.
- सारे रिसोर्सेस लगाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए.
- निर्देश का जो भी व्यक्ति पालन नहीं करेगा और कार्य में बाधा बनेगा उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाए.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर निगम के आठ जोनों में कुल 168 वेंडिंग जोन के सत्यापन के कार्य को सुनिश्चित किया जाना था. विभाग द्वारा बताया गया कि सभी जोनों का सत्यापन का कार्य कर लिया गया है. वेंडिंग जोन में शिफ्ट किए गए वेंडरों का रजिस्ट्रेशन नगर निगम द्वारा किया गया है, जिसमें 12328 वेंडरों द्वारा आवेदन किया गया था. जिन का सत्यापन सोमवार तक पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि मोहल्ले के लोगों द्वारा भी वेंडरों का सत्यापन किया जाए ताकि पता चल सके वह व्यक्ति कितने दिनों से मोहल्ले में दुकान लगा रहा है.