ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर सीएम आवास में बनी रणनीति, उपचुनाव में हार पर चर्चा - सीएम आवास पर निकाय चुनाव की बैठक

प्रदेश मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. जिसमें अगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. उपचुनाव में मिली हार पर भी चर्चा की गई.

सीएम आवास पर हुई बैठक
सीएम आवास पर हुई बैठक
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:35 PM IST

लखनऊ: प्रदेश मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर भी निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर तय की गई रणनीति के बारे में जानकारी दी गई.

सीएम आवास पर निकाय चुनाव की बैठक
सीएम आवास पर निकाय चुनाव की बैठक

इसके अलावा निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के पैनल मांगने व अन्य चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में उपचुनाव में मैनपुरी व खतौली सीट पर मिली हार के कारणों पर भी समीक्षा की गई. हार की समीक्षा से मिले फीडबैक के आधार पर आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी. कुछ क्षेत्रों में आरक्षण में हुई विसंगतियों के बारे में भी बातचीत करते हुए उसे दूर कराए जाने पर भी चर्चा की गई.


भाजपा ने तय की रणनीति
यूपी भाजपा मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की बैठक में रणनीति बनाई गई है. उसके अनुसार आगामी दिनों में कई तरह के अभियान चलाए जाएंगे. पार्टी ने तय किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये गए कार्यों और सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य एवं सामूहिकता की नीति के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आगामी संगठनात्मक कार्यों एवं नगर निकाय चुनावों को लेकर क्षेत्र एवं जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी.


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे नगरीय निकाय का चुनाव महत्वपूर्ण हैं. हम सभी पार्टी पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि वे संगठन की योजनानुसार कार्य करते हुए नगर निकाय के चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के अभियान में लगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है. ऐसे में हम सब लोग संगठन की तय योजनानुसार महापौर, पार्षद, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदो के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने जिला व वार्ड स्तर पर चुनाव समितियों के गठन पर भी जोर दिया.


चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपकर चुनावी रणनीति तैयार की जाए. हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा के मंत्र के साथ प्रत्येक दहलीज तक सम्पर्क करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं है. इसलिए सभी संगठनात्मक कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया का आधार सामूहिकता होगा. महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा नगरनिगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय किये जाएगें.


प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हुए निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए हमें प्रदेश में अपनी संगठनात्मक संरचना को और अधिक मजबूत करते हुए सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति और पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति की संरचना को सशक्त बनाना है. प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने नगरीय निकाय चुनावों की दृष्टि से वार्ड समिति व बूथ समिति का गठन अति शीघ्र पूरा करते हुए सम्पर्क व संवाद के माध्यम से संगठन व सरकार की बात घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया.

उन्होंने मोर्चा, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की नगर निकाय चुनावों में सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता इसका ध्यान रखकर हमें नगर निकाय के चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों में रखना है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों का समर्थन हासिल कर विजय संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें:बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन बोले- भाजपा क्यों नहीं देगी टिकट

लखनऊ: प्रदेश मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर भी निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी स्तर पर तय की गई रणनीति के बारे में जानकारी दी गई.

सीएम आवास पर निकाय चुनाव की बैठक
सीएम आवास पर निकाय चुनाव की बैठक

इसके अलावा निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के पैनल मांगने व अन्य चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में उपचुनाव में मैनपुरी व खतौली सीट पर मिली हार के कारणों पर भी समीक्षा की गई. हार की समीक्षा से मिले फीडबैक के आधार पर आगामी रूपरेखा बनाई जाएगी. कुछ क्षेत्रों में आरक्षण में हुई विसंगतियों के बारे में भी बातचीत करते हुए उसे दूर कराए जाने पर भी चर्चा की गई.


भाजपा ने तय की रणनीति
यूपी भाजपा मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव की बैठक में रणनीति बनाई गई है. उसके अनुसार आगामी दिनों में कई तरह के अभियान चलाए जाएंगे. पार्टी ने तय किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लोककल्याण के लिए किये गए कार्यों और सम्पर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य एवं सामूहिकता की नीति के आधार पर पार्टी निकाय चुनाव लड़ेगी. पार्टी 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आगामी संगठनात्मक कार्यों एवं नगर निकाय चुनावों को लेकर क्षेत्र एवं जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी.


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे नगरीय निकाय का चुनाव महत्वपूर्ण हैं. हम सभी पार्टी पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि वे संगठन की योजनानुसार कार्य करते हुए नगर निकाय के चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के अभियान में लगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है. ऐसे में हम सब लोग संगठन की तय योजनानुसार महापौर, पार्षद, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदो के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने जिला व वार्ड स्तर पर चुनाव समितियों के गठन पर भी जोर दिया.


चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपकर चुनावी रणनीति तैयार की जाए. हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा के मंत्र के साथ प्रत्येक दहलीज तक सम्पर्क करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं है. इसलिए सभी संगठनात्मक कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया का आधार सामूहिकता होगा. महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा नगरनिगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय किये जाएगें.


प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हुए निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए हमें प्रदेश में अपनी संगठनात्मक संरचना को और अधिक मजबूत करते हुए सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति और पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति की संरचना को सशक्त बनाना है. प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने नगरीय निकाय चुनावों की दृष्टि से वार्ड समिति व बूथ समिति का गठन अति शीघ्र पूरा करते हुए सम्पर्क व संवाद के माध्यम से संगठन व सरकार की बात घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया.

उन्होंने मोर्चा, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की नगर निकाय चुनावों में सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता इसका ध्यान रखकर हमें नगर निकाय के चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों में रखना है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों का समर्थन हासिल कर विजय संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें.

यह भी पढ़ें:बाराबंकी के पूर्व चेयरमैन बोले- भाजपा क्यों नहीं देगी टिकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.