लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा है कि दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नए संगठन को तय करेगा. उनको केंद्र के नेतृत्व के दिशा निर्देश का इंतजार है. जैसे ही वहां से संकेत मिलेगा उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा. अपने बारे में उन्होंने कहा कि अभी स्वतंत्र देव सिंह का बचा कार्यकाल मुझे मिला है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को मोर्चे और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, नगर निकाय चुनाव के संयोजक भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा और प्रकोष्ठ की नियमित बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह नियमित बैठक है, जिसमें हमने अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किस तरह से पार्टी की गतिविधियों को प्रदेश भर में जारी रखना है. इसके अलावा जैसे-जैसे आगे के निर्देश मिलते जाएं उस तरह से मोर्चे और प्रकोष्ठ अपने कार्यक्रम जारी रखें. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अदालत जैसे ही चुनाव आयोग को चुनाव कराने का निर्णय देगा, हम प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को शुरू कर देंगे. इसके बाद में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेंगे. हम आज की तारीख में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए संगठन के गठन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल मुझे मिला है. उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व उनको संकेत देगा, दिशा निर्देश देगा. प्रदेश संगठन का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा. 6 एमएलसी प्रत्याशियों के मनोनयन को लेकर जो बातें हो रही हैं उसके विषय में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रत्याशी चयन का काम केंद्रीय नेतृत्व का है. हमने अपने प्रस्ताव केंद्रीय संगठन को भेज दिए हैं. वहां से नामों को जल्द हरी झंडी मिल जानी चाहिए. अखिलेश यादव के इरफान सोलंकी से जेल में मिलने को लेकर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यही असली चेहरा है. वे हमेशा ही अपराधियों के साथ खड़े होते हैं. मगर योगी सरकार सख्ती करती रहेगी.
यह भी पढ़ें : वरुण गांधी ने भाजपा से और बढ़ाई दूरी, भाजपा भी ले सकती है कड़ा फैसला