लखनऊ : जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त घोषित किया गया है. 24 घंटे विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि 'इस सन्दर्भ में निर्देश जारी कर दिये गये हैं. सभी क्षेत्रों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो इसके लिये वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को सर्तकता बरतने के लिये भी निर्देशित किया गया है.
उन्होंने निर्देश दिए कि सात सितम्बर को जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई कराई जाए. 1912 टोल फ्री नम्बर पर सप्लाई और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर के बदलने से सम्बन्धित शिकायतों का भी तत्परता से निस्तारण करा लिया जाये. विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी वितरण कार्मिक फोन चालू रखें और कार्यक्षेत्र में रहें.
पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल की अध्यक्षता में शक्ति भवन में आरडीएसएस योजना के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. योजना के माध्यम से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के साथ विद्युत आपूर्ति को और बेहतर करने के लिए क्या-क्या कार्य कराये जाने हैं इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने, लाइन हानियां कम करने, विद्युत चोरी रोकने और ट्रिपिग विहीन आपूर्ति हो. इसके लिए कार्य करें. कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य प्रस्तावित किये जाएं उनमें उपभोक्ता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण निगमों के वित्तीय हितों की प्राथमिकता को ध्यान में रखा जाए. उन क्षेत्रों में ही सबसे पहले नये सब स्टेशन बनाये जाएं जहां उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिये सब स्टेशनों की सबसे ज्यादा जरूरत है.
'चंद्रमा के साथ ही अब सूर्य भी बनेगा 'आत्मनिर्भर भारत' की शक्ति का साक्षी' : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से शनिवार को भारत का पहला सोलर मिशन 'आदित्य-एल1' सफलतापूर्वक लांच हो गया. भारतीय स्पेस मिशन की इस ऐतिहासिक सफलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसरो सहित पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक करार दिया. सीएम योगी ने इस मिशन की पूर्ण सफलता की कामना भी की.