लखनऊ: बुधवार को भाजपा के सांसद और विधायक में हुए विवाद में जूता चलने के बाद गुरूवार को मेहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पहले से ही कार्यालय में मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देर शाम तक पार्टी कार्यालय पहुंचने वाले हैं.
संतकबीरनगर में बुधवार को सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जूतों से पीट दिया था. इस घमासान को लेकर पार्टी नेतृत्व बेहद गंभीर है और इसीलिए दोनों ही जिम्मेदारों को गुरुवार को ही लखनऊ बुला लिया गया. सांसद शरद त्रिपाठी ने सुबह संत कबीर नगर से रवाना होने से पहले मीडिया से कहा था कि उनकी प्रवृत्ति ऐसी नहीं है. पार्टी नेतृत्व को मिलकर वह सारी बात बताएंगे.
बताया जा रहा है कि सांसद शरद त्रिपाठी दोपहर में ही लखनऊ पहुंच गए थे. वहां उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात भी की. वहीं पार्टी अभी इस बात को कंफर्म करने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर विधायक राकेश सिंह बघेल अपने समर्थकों के साथ देर शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उन्हें प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर अपने साथ अंदर लेकर गए और उनके समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया.