हरिद्वार: पश्चिमी यूपी का चर्चित भूमाफिया यशपाल तोमर पर उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. यूपी के मेरठ पुलिस ने यशपाल पर गैंगस्टर एक्ट के साथ-साथ जिले के भूमाफियाओं की सूची में सूचीबद्ध कर एक और शिकंजा कस दिया है. हरिद्वार में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर भूमाफिया यशपाल तोमर ने कई जगह संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए थे.
उत्तराखंड एसटीएफ ने यशपाल तोमर के कार्रवाई करते हुए उसके गांव में 153 करोड़ की चल और अचल संपत्तियां को कुर्क कर दिया था. यशपाल तोमर के खिलाफ कनखल एवं ज्वालापुर कोतवाली में तीन अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज किए थे. कनखल में कांग्रेस नेता तोष जैन ने उसके खिलाफ घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
उसके बाद दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर भरत चावला ने यशपाल, अपने सगे भाई गिरधारी, भतीजे सचिन एवं यशपाल के करीबी धीरज एल के खिलाफ रंगदारी मांगने से लेकर जबरन उसकी भूमि अपने नाम दर्ज करने के लिए दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस, ये है समय सारणी
मामले में एसटीएफ ने गुरुग्राम, हरियाणा से आरोपी यशपाल तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी. तब से आरोपी यशपाल जेल में ही है. एसटीएफ ने अवैध रूप से अर्जित की गई उसकी संपत्तियां भी जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश के बाद कुर्क कर ली थी.
एसटीएफ की कार्रवाई के बाद मेरठ पुलिस की भी नींद टूटी है, जिसके बाद यशपाल के कारनामों की जांच शुरू की गई. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में भी यशपाल के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसे अब भूमाफियाओं की सूची में भी सूचीबद्ध किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप