लखनऊ: जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज के छात्र कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ सोमवार को सड़क पर उतर आए. दरअसल एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का आरोप है कि अब सवाल उनके भविष्य का खड़ा हो गया है. जीसीआरजी कॉलेज को एमसीआई और डीजीएमई ने मान्यता देने से इनकार कर दिया है, लिहाजा अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर चाहिए.
जीसीआरजी के मेडिकोज ने किया प्रदर्शन
- एमबीबीएस के पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए जीसीआरजी मेडिकल कॉलेज अब उनके भविष्य को अंधेरे में धकेलने वाला कॉलेज बनता जा रहा है.
- मानक पूरा न करने पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डीजीएमई के द्वारा जीसीआरजी के एमबीबीएस को मान्यता नहीं मिली.
- 1 साल की पढ़ाई कर चुके एमबीबीएस छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें- पराली जलाने के मामले में 26 जिलों के एसपी को नोटिस, कल तक देना है जवाब
बीते कई महीनों से जीसीआरजी कॉलेज के मैनेजमेंट से किसी अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कराने की मांग कर रहे छात्रों को अब सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सैकड़ों मेडिकल छात्रों ने सोमवार को हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि कॉलेज मैनेजमेंट के चलते अब उनका भविष्य अंधकारमय दिख रहा है.
संसाधन और बिल्डिंग न होने के साथ-साथ कॉलेज में न तो पढ़ाने वाले डॉक्टर हैं और न ही उनकी पढ़ाई के प्रैक्टिकल के लिए मरीज. ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि उनका दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाए. अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.