ETV Bharat / state

49 हजार 568 सिपाही भर्ती के लिए8 मार्च से शुरू होगा मेडिकल परीक्षण - लखनऊ न्यूज

प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के 49 हजार 568 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन का कार्य सभी जिले की पुलिस लाइंस और निर्धारित किए गए स्थानों पर होगा. सत्यापन का कार्य 8 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:14 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के 49 हजार 568 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन का कार्य सभी जिले के पुलिस लाइंस और निर्धारित स्थान पर होगा. सत्यापन का कार्य 8 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा.

दो चरण में होगा सत्यापन
पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन ने बताया कि प्रथम चरण में प्रशिक्षण के लिए 14 हजार चयनित अभ्यार्थियों की चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी. द्वितीय चरण में आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए 12 हजार 142 पुरुष और 5 हजार 185 महिला अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन का कार्य किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सभी अभिलेखों की प्रमाणित छायाप्रति और मिलान के लिए मूल प्रतियों को लाना होगा. साथ ही संबंधित अधिकारी द्वारा निर्गत लेटर भी लाना जरूरी होगा.

प्रशासन ने की तैयारी पूरी

अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया सुचारु रूप से निपटाने के लिए प्रशासन ने एसओजी, क्राइम ब्रांच और सादे वस्त्रों में पुलिस टीम की ड्यूटी लगाई है. इनका मानना है कि अक्सर ऐसी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत और चयनित अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति (मुन्ना भाई) के परीक्षा में शामिल होने मामले सामने आते हैं. पुलिस इसे रोकने में सहयोग करेगी. ऐसे मामले पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: एसजीपीजीआई में शुरू होंगे नए कोर्स, पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा विदेश

अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट पुलिस लाइन में होगा
अभ्यर्थी के स्थाई निवासी का राज्य बिहार, झारखंड के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन वाराणसी, मध्य प्रदेश का झांसी, छत्तीसगढ़ का प्रयागराज, राजस्थान का आगरा, दिल्ली और हरियाणा का मेरठ, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन सहारनपुर की पुलिस लाइन और पहले से निर्धारित स्थान पर होगा. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन लखनऊ के पुलिस लाइन में होगा.

लखनऊ: प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के 49 हजार 568 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन का कार्य सभी जिले के पुलिस लाइंस और निर्धारित स्थान पर होगा. सत्यापन का कार्य 8 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा.

दो चरण में होगा सत्यापन
पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन ने बताया कि प्रथम चरण में प्रशिक्षण के लिए 14 हजार चयनित अभ्यार्थियों की चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी. द्वितीय चरण में आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए 12 हजार 142 पुरुष और 5 हजार 185 महिला अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन का कार्य किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सभी अभिलेखों की प्रमाणित छायाप्रति और मिलान के लिए मूल प्रतियों को लाना होगा. साथ ही संबंधित अधिकारी द्वारा निर्गत लेटर भी लाना जरूरी होगा.

प्रशासन ने की तैयारी पूरी

अभ्यर्थियों की चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया सुचारु रूप से निपटाने के लिए प्रशासन ने एसओजी, क्राइम ब्रांच और सादे वस्त्रों में पुलिस टीम की ड्यूटी लगाई है. इनका मानना है कि अक्सर ऐसी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत और चयनित अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति (मुन्ना भाई) के परीक्षा में शामिल होने मामले सामने आते हैं. पुलिस इसे रोकने में सहयोग करेगी. ऐसे मामले पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: एसजीपीजीआई में शुरू होंगे नए कोर्स, पढ़ाई के लिए नहीं जाना होगा विदेश

अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट पुलिस लाइन में होगा
अभ्यर्थी के स्थाई निवासी का राज्य बिहार, झारखंड के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन वाराणसी, मध्य प्रदेश का झांसी, छत्तीसगढ़ का प्रयागराज, राजस्थान का आगरा, दिल्ली और हरियाणा का मेरठ, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन सहारनपुर की पुलिस लाइन और पहले से निर्धारित स्थान पर होगा. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और चरित्र सत्यापन लखनऊ के पुलिस लाइन में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.