लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को राजधानी के चक गंजरिया स्थित कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया. इंस्टिट्यूट को कोविड-19 अस्पताल बनाया जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने औचक निरीक्षण कर निर्माणाधीन कोविड-19 अस्पताल में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
जीवन रक्षक साथियों के परिवार को मिली बीमा राशि
शुक्रवार को जीवीकेईएमआरआई संस्था ने कोरोना के साथ लड़ाई में सेवा काल के दौरान जान गंवाने वाले जीवन रक्षक साथियों को बीमा की राशि प्रदान की. सेवा के दौरान मौत के शिकार हुए एंबुलेंस चालक विजय कुमार पाल द्वारा नामित प्रमिला देवी को ₹10 लाख स्वर्गीय राकेश कुमार और स्वर्गीय ब्रिज नन्दन के परिजनों को दुर्घटना बीमा व जीवन बीमा की 5-5 लाख राशि जारी की गई.
इसे भी पढे़ं- इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल