लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग तमाम तैयारियां कर रहा है. राजधानी के लोहिया संस्थान में कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा सुरेश खन्ना ने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम तरह की व्यवस्थाएं कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश भर में की जा रही है. इस कड़ी में लोहिया संस्थान की ओर से भी कोरोना वायरस के लिए सेंटर बनाया जा रहा है. लोहिया संस्थान प्रशासन की ओर से शहीद पथ स्थित डॉ. रामप्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय को कोरोना के दृष्टिगत विशिष्ट केंद्र के रूप में परिवर्तित किया गया है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने कोरोना वायरस के लिए बन रहे सेंटर का निरीक्षण किया. इसमें आइसोलेशन के 20 बेड, वेंटीलेटर के साथ और 80 बेड का कोरेंटाइन वार्ड तैयार किया गया है.