लखनऊ: आज के दौर में हर छठा भारतीय जोड़ों के दर्द से परेशान है. करीब 50% महिलाएं भी इस दर्द को झेल रही हैं. अब यह बीमारी 20 से 25 साल के युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है. इलाज के लिए मरीज एलोपैथिक और आयुर्वेद चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. इस बार गठिया रोग दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
विश्व गठिया रोग दिवस
- पूरी दुनिया में 12 अक्टूबर को विश्व गठिया रोग दिवस मनाया जा रहा है.
- राजधानी में कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.
- राजधानी के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय में क्लीनिक चलाई जाएगी.
- इस दौरान मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी और दवाइयां वितरित की जाएंगी.
- महाविद्यालय क्लीनिक सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.
- 12 तारीख को इलाज के लिए अब तक करीब 70 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है.
इसे भी पढ़ें - ...जब जिंदा लोगों को मिली अपनी मौत की खबर, गुहार लगाने पहुंचे सरकारी चौखट पर