ETV Bharat / state

एमसी सक्सेना प्रकरण: पुलिस पूछताछ में लव शेखर ने किए बड़े खुलासे

मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए मजदूरों को बंधक बनाकर बिना बीमारी के इंजेक्शन, वीगो लगाने और खून समेत अन्य अंग निकालने का प्रयास करने के आरोपी एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के डॉ. लव शेखर सक्सेना की 8 घंटे की रिमांड मिलते ही लखनऊ पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान संस्था व मरीजों के जबरन इलाज मामले में लव शेखर ने कई खुलासे किए.

MC saxena , lucknow police  lucknow latest news  etv bharat up news  एमसी सक्सेना प्रकरण  लव शेखर ने किए बड़े खुलासे  MC Saxena Case  Luv Shekhar made big revelations  revelations in police interrogation  मेडिकल कॉलेज की मान्यता  एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज  डॉ. लव शेखर सक्सेना  कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड  ठाकुरगंज पुलिस  मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड  डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा
MC saxena , lucknow police lucknow latest news etv bharat up news एमसी सक्सेना प्रकरण लव शेखर ने किए बड़े खुलासे MC Saxena Case Luv Shekhar made big revelations revelations in police interrogation मेडिकल कॉलेज की मान्यता एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज डॉ. लव शेखर सक्सेना कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड ठाकुरगंज पुलिस मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:47 AM IST

लखनऊ: मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए मजदूरों को बंधक बनाकर बिना बीमारी के इंजेक्शन, वीगो लगाने और खून समेत अन्य अंग निकालने का प्रयास करने के आरोपी एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के डॉ. लव शेखर सक्सेना की 8 घंटे की रिमांड मिलते ही लखनऊ पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान संस्था व मरीजों के जबरन इलाज मामले में लव शेखर ने कई खुलासे किए. बता दें कि ठाकुरगंज पुलिस ने डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड लव सक्सेना से पूछताछ करने के बाद उसे आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां 8 फरवरी को मजदूरों को बंधक बनाकर गैर कानूनी तरीके से इलाज किया जा रहा था. वहां पुलिस ने उससे अस्पातल में भर्ती मरीजों से जुड़े दस्तावेजों, कॉलेज प्रबंधन व इस पूरे प्रकरण से जुड़े लोगों का ब्यौरा जुटाया.

अस्पताल के बाद पुलिस लव सक्सेना को अलीगंज स्थित घर और वहां से महानगर स्थित घर लेकर गई, जहां लव सक्सेना अपने परिवार के साथ रह रहा है. लेकिन सभी घर बंद मिले. डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड व ग्रुप के चेयरमैन एमसी सक्सेना के बेटे डॉ. लव से पुलिस टीम कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. उससे केस से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले हैं.

एमसी सक्सेना प्रकरण
एमसी सक्सेना प्रकरण

इसे भी पढ़ें - रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, दो पेज के सुसाइड नोट में लिखी अंतिम इच्छा- आरोपी को फांसी दी जाए

वहीं अभी अस्पताल व एमसी सक्सेना के घर का सर्च वारेंट नही मिल सका है. वारंट मिलते ही कार्यवाई तेज की जाएगी. बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के मानक पूरा करने के लिए डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में 8 फरवरी को दिहाड़ी मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें मरीज के तौर पर भर्ती किया गया था. मंगलवार को एक मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया था.

ठाकुरगंज पुलिस ने मजदूर अंशू की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार किया था. वहीं, सीआरपीसी की धारा 91 के तहत कॉलेज प्रबंधन को मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए मजदूरों को बंधक बनाकर बिना बीमारी के इंजेक्शन, वीगो लगाने और खून समेत अन्य अंग निकालने का प्रयास करने के आरोपी एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के डॉ. लव शेखर सक्सेना की 8 घंटे की रिमांड मिलते ही लखनऊ पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है. पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान संस्था व मरीजों के जबरन इलाज मामले में लव शेखर ने कई खुलासे किए. बता दें कि ठाकुरगंज पुलिस ने डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड लव सक्सेना से पूछताछ करने के बाद उसे आरआर सिन्हा मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां 8 फरवरी को मजदूरों को बंधक बनाकर गैर कानूनी तरीके से इलाज किया जा रहा था. वहां पुलिस ने उससे अस्पातल में भर्ती मरीजों से जुड़े दस्तावेजों, कॉलेज प्रबंधन व इस पूरे प्रकरण से जुड़े लोगों का ब्यौरा जुटाया.

अस्पताल के बाद पुलिस लव सक्सेना को अलीगंज स्थित घर और वहां से महानगर स्थित घर लेकर गई, जहां लव सक्सेना अपने परिवार के साथ रह रहा है. लेकिन सभी घर बंद मिले. डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने बताया कि डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड व ग्रुप के चेयरमैन एमसी सक्सेना के बेटे डॉ. लव से पुलिस टीम कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. उससे केस से जुड़े कई अहम साक्ष्य मिले हैं.

एमसी सक्सेना प्रकरण
एमसी सक्सेना प्रकरण

इसे भी पढ़ें - रेप पीड़िता ने लगाई फांसी, दो पेज के सुसाइड नोट में लिखी अंतिम इच्छा- आरोपी को फांसी दी जाए

वहीं अभी अस्पताल व एमसी सक्सेना के घर का सर्च वारेंट नही मिल सका है. वारंट मिलते ही कार्यवाई तेज की जाएगी. बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के मानक पूरा करने के लिए डॉ. एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में 8 फरवरी को दिहाड़ी मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें मरीज के तौर पर भर्ती किया गया था. मंगलवार को एक मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया था.

ठाकुरगंज पुलिस ने मजदूर अंशू की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एडमिनिस्ट्रेटिव हेड डॉ. लव शेखर को गिरफ्तार किया था. वहीं, सीआरपीसी की धारा 91 के तहत कॉलेज प्रबंधन को मामले से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.