लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमबीबीएस कोर्स के इंटर्नशिप कर रहे दो हजार प्रशिक्षणार्थियों को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लगाने का फैसला किया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मिल पाए, इस वजह से यह कदम उठाया गया है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 51 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के अंतिम चरण में इन्टर्नशिप करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 20 मई तक अपने मूल कॉलेजों में लौटने के निर्देश दिया है. विभाग में सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के कोविड-19 अस्पतालों में 10000 बेडों की व्यवस्था की है.
इन बेडों के लिए विभाग डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, वार्ड ब्वाय का इंतजाम करने में जुटा हुआ है. इसी के तहत इंटर्नशिप करने वाले एमबीबीएस के प्रशिक्षणार्थियों को भी वापस बुलाया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने बताया कि कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके लिए तमाम स्टाफ की जरूरत पड़ेगी, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.