ETV Bharat / state

महापौर सुलझाएंगी कालाकांकर विवाद, दोनों पक्षों ने रखी अपनी बात - संयुक्ता भाटिया

महापौर संयुक्ता भाटिया कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर बने घरों और स्थानीय निवासियों के विवाद को सुलझाएंगी. महापौर ने नगर आयुक्त से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.

महापौर को सौंपा ज्ञापन.
महापौर को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:23 AM IST

लखनऊ: कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर बने घरों और स्थानीय निवासियों के बीच बढ़ते विवाद का हल महापौर संयुक्ता भाटिया निकलेंगी. इसके लिए दोनों पक्षों ने रविवार को महापौर से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. महापौर को दिए ज्ञापन में कालाकांकर कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से नाले पर कब्जा कर पक्के मकान बनाए गए हैं.

कॉलोनीवासियों ने की महापौर से शिकायत

लोगों ने महापौर को बताया कि नाले पर अवैध कब्जे की वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती है, जिससे वहां दुर्घन्ध फैलती है. साथ ही अवैध रूप से कब्जेदारों द्वारा कॉलोनी के मार्गो पर 2 पहिया और 4 पहिया वाहन खड़े किए जाते है. साथ ही रात में इन लोगों द्वारा वाहनों पर बैठकर शराब पी जाती है और आने-जाने वाले व्यक्तियों से अभ्रता, मारपीट और गाली-गलौच की जाती है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा किए गए कब्जे की आड़ में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल द्वारा भी कब्जा किया गया है. कॉलोनीवासियों ने कहा कि उक्त कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिक रहते है, जिसमें अधिकतर उच्च पदों से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ऐसे में हमारी सुरक्षा के लिए नाले पर बने स्कूल सहित अन्य अवैध कब्जे को हटाकर कॉलोनी को भयमुक्त किया जाए अथवा नाले को कॉलोनी से अलग करने के लिए दीवार बना दी जाए.

40 वर्षों से रह रहे हम लोग

इसके साथ ही अवैध कब्जेदारों द्वारा महापौर को दिए ज्ञापन में कहा गया कि वह इस स्थान पर विगत 40 वर्षो से रह रहे हैं. उनके पास इसके अतिरिक्त और कोई स्थान नहीं है. यदि उन्हें विस्थापित किया जाता है तो वह लोग कहां जाएंगे. मानवीय आधार पर उन्हें न हटाया जाए.
दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात महापौर ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से फोन पर वार्ता कर रिपोर्ट मांगी है. जल्द ही महापौर उक्त कॉलोनी का निरीक्षण कर समस्या का हल निकालेंगी.

पढ़ें: फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

न्यू हैदराबाद स्थित कालाकांकर कॉलोनी के लोगों और नालों पर काबिज लोगों के बीच विवाद के कारण यहां रह रहे कॉलोनीवासियों ने अपने घरों पर मकान बिकने के पोस्टर लगा दिए हैं. इसके पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज महापौर ने दौरा कर दोनों पक्षों से ज्ञापन लिया और इस समस्या के समाधान की भी बात कही.

लखनऊ: कालाकांकर कॉलोनी में नाले पर बने घरों और स्थानीय निवासियों के बीच बढ़ते विवाद का हल महापौर संयुक्ता भाटिया निकलेंगी. इसके लिए दोनों पक्षों ने रविवार को महापौर से उनके आवास पर अलग-अलग मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. महापौर को दिए ज्ञापन में कालाकांकर कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध रूप से नाले पर कब्जा कर पक्के मकान बनाए गए हैं.

कॉलोनीवासियों ने की महापौर से शिकायत

लोगों ने महापौर को बताया कि नाले पर अवैध कब्जे की वजह से नाले की सफाई नहीं हो पाती है, जिससे वहां दुर्घन्ध फैलती है. साथ ही अवैध रूप से कब्जेदारों द्वारा कॉलोनी के मार्गो पर 2 पहिया और 4 पहिया वाहन खड़े किए जाते है. साथ ही रात में इन लोगों द्वारा वाहनों पर बैठकर शराब पी जाती है और आने-जाने वाले व्यक्तियों से अभ्रता, मारपीट और गाली-गलौच की जाती है. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा किए गए कब्जे की आड़ में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल द्वारा भी कब्जा किया गया है. कॉलोनीवासियों ने कहा कि उक्त कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिक रहते है, जिसमें अधिकतर उच्च पदों से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ऐसे में हमारी सुरक्षा के लिए नाले पर बने स्कूल सहित अन्य अवैध कब्जे को हटाकर कॉलोनी को भयमुक्त किया जाए अथवा नाले को कॉलोनी से अलग करने के लिए दीवार बना दी जाए.

40 वर्षों से रह रहे हम लोग

इसके साथ ही अवैध कब्जेदारों द्वारा महापौर को दिए ज्ञापन में कहा गया कि वह इस स्थान पर विगत 40 वर्षो से रह रहे हैं. उनके पास इसके अतिरिक्त और कोई स्थान नहीं है. यदि उन्हें विस्थापित किया जाता है तो वह लोग कहां जाएंगे. मानवीय आधार पर उन्हें न हटाया जाए.
दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात महापौर ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से फोन पर वार्ता कर रिपोर्ट मांगी है. जल्द ही महापौर उक्त कॉलोनी का निरीक्षण कर समस्या का हल निकालेंगी.

पढ़ें: फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

न्यू हैदराबाद स्थित कालाकांकर कॉलोनी के लोगों और नालों पर काबिज लोगों के बीच विवाद के कारण यहां रह रहे कॉलोनीवासियों ने अपने घरों पर मकान बिकने के पोस्टर लगा दिए हैं. इसके पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज महापौर ने दौरा कर दोनों पक्षों से ज्ञापन लिया और इस समस्या के समाधान की भी बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.