ETV Bharat / state

नालों की सफाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मेयर - लखनऊ में जलभराव

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना संक्रमण के मध्य मानसून की आहट पर लखनऊ के नालों की सफाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. नालों की सफाई मशीनों द्वारा कराई जाएगी. इसके लिए 5 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी रखा गया है.

महापौर संयुक्ता भाटिया
महापौर संयुक्ता भाटिया
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:39 AM IST

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना संक्रमण के मध्य मानसून की आहट पर लखनऊ के नालों की सफाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. मेयर ने मुख्य अभियंता से प्रत्येक जोन में अभी तक कराए गए नालों की साफ-सफाई की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही महापौर ने समस्त जोन के अधिकारियों को नालों की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं, जिससे कि मानसून के समय जलभराव की समस्या का सामना राजधानी की जनता को ना करना पड़े.

'लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'
महापौर संयुक्ता भाटिया ने नालों की साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को मास्क ग्लब्स के साथ-साथ कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक उपकरण दिए जाने का भी निर्देश दिया है. नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए महापौर ने कहा कि नाला सफाई अभियान का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगी. ऐसे में इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

5 करोड़ बजट का प्रावधान
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि मानसून के समय राजधानी लखनऊ की जनता को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े, इस को ध्यान में रखते हुए मशीनों द्वारा नालों की सफाई कराई जाएगी और इसके लिए 5 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, कई इलाकों में बिजली गुल

नगर निगम की सीमा में शामिल 88 गांव में भी चलेगा सैनिटाइजेशन अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम की सीमा में हाल ही में शामिल 88 गांव के लिए भी विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा. इससे इन गांव में संक्रमण को रोका जा सकेगा.

जियामऊ में स्थापित किया गया कम्युनिटी किचन
वहीं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रिक्शा चलाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, पटरी दुकानदारों के लिए भोजन की समस्या के लिए जियामऊ कल्याण मंडप में कम्युनिटी किचन स्थापित किया है. यहां पर बनने वाले भोजन चारबाग रेलवे स्टेशन, नाका चौराहा, मवैया चौराहा, आलमबाग बस अड्डा बलरामपुर अस्पताल, परिवर्तन चौक, हजरतगंज और सिविल अस्पताल के आसपास में वितरित किया जाएगा.

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना संक्रमण के मध्य मानसून की आहट पर लखनऊ के नालों की सफाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. मेयर ने मुख्य अभियंता से प्रत्येक जोन में अभी तक कराए गए नालों की साफ-सफाई की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही महापौर ने समस्त जोन के अधिकारियों को नालों की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं, जिससे कि मानसून के समय जलभराव की समस्या का सामना राजधानी की जनता को ना करना पड़े.

'लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'
महापौर संयुक्ता भाटिया ने नालों की साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को मास्क ग्लब्स के साथ-साथ कोविड-19 बचाव के लिए आवश्यक उपकरण दिए जाने का भी निर्देश दिया है. नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए महापौर ने कहा कि नाला सफाई अभियान का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगी. ऐसे में इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

5 करोड़ बजट का प्रावधान
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि मानसून के समय राजधानी लखनऊ की जनता को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े, इस को ध्यान में रखते हुए मशीनों द्वारा नालों की सफाई कराई जाएगी और इसके लिए 5 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, कई इलाकों में बिजली गुल

नगर निगम की सीमा में शामिल 88 गांव में भी चलेगा सैनिटाइजेशन अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम की सीमा में हाल ही में शामिल 88 गांव के लिए भी विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा. इससे इन गांव में संक्रमण को रोका जा सकेगा.

जियामऊ में स्थापित किया गया कम्युनिटी किचन
वहीं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रिक्शा चलाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, पटरी दुकानदारों के लिए भोजन की समस्या के लिए जियामऊ कल्याण मंडप में कम्युनिटी किचन स्थापित किया है. यहां पर बनने वाले भोजन चारबाग रेलवे स्टेशन, नाका चौराहा, मवैया चौराहा, आलमबाग बस अड्डा बलरामपुर अस्पताल, परिवर्तन चौक, हजरतगंज और सिविल अस्पताल के आसपास में वितरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.