लखनऊ: उन्नाव में पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. पिछले लंबे समय से लापता चल रही युवती का शव सपा नेता के खेत से बरामद होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में सूबे की योगी सरकार से सख्त एक्शन की मांग की है. वहीं, हिजाब मामले पर मायावती ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे सदभावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए.
इधर, मायावती ने ट्वीट कर हिजाब पर राजनीति को गलत करार दिया है और आगे कहा कि मुस्लिम महिलाओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अति गंभीर व अति संवेदनशील है. इसकी आड़ में राजनीति व हिंसा अनुचित है. कर्नाटक में इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सद्भावना को आघात पहुंचाया जा रहा है. यह दुखद है.
![बसपा सुप्रीमो मायावती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-bsp-7209922_11022022123536_1102f_1644563136_512.jpg)
इसे भी पढ़ें - ADR रिपोर्ट: सपा में सर्वाधिक दागी तो भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार
![बसपा सुप्रीमो मायावती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-bsp-7209922_11022022123536_1102f_1644563136_919.jpg)
सुप्रीम कोर्ट अगर इसका समय पर संज्ञान ले तो बेहतर है. साथ ही दोषियों पर हो कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, मायावती ने ट्वीट कर उन्नाव में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया शव बरामद होने की घटना को अति दुखद व गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि परिवारवाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप