ETV Bharat / state

मायावती बोलीं, कांग्रेस ने दलितों का वोट लिया लेकिन सरकार में हिस्सेदारी नहीं दी - मायावती की खबरें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस ने दलितों का वोट लिया लेकिन उन्हें सरकार में हिस्सेदारी नहीं दी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 4:36 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने दलितों का वोट लिया लेकिन जब दलित का उपमुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो पार्टी पीछे हट गई. किसी दलित या मुस्लिम को कांग्रेस ने कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री तक नहीं बनाया है. ऐसे में अब दलितों को सावधान रहने की जरूरत है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल में डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, लेकिन दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया.

कांग्रेस ने कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अनदेखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाया, यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है. इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं. ये लोग सतर्क रहें. बता दें कि कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री बनने को लेकर काफी दिन तक विवाद की स्थिति बनी रही, लेकिन कांग्रेस आलाकमान डीके शिवकुमार को मनाने में सफल हुआ और सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी तो डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया.




बहुजन समाज पार्टी ने भी कर्नाटक का विधानसभा चुनाव इस बार लड़ा था. 133 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका. मायावती की पार्टी को वोट भी काफी कम मिले थे, लेकिन पार्टी ने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः इस पेड़ पर एक साथ कई नागराज कर रहे अठखेलियां, देखिए Viral Video

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने दलितों का वोट लिया लेकिन जब दलित का उपमुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो पार्टी पीछे हट गई. किसी दलित या मुस्लिम को कांग्रेस ने कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री तक नहीं बनाया है. ऐसे में अब दलितों को सावधान रहने की जरूरत है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल में डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, लेकिन दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया.

कांग्रेस ने कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अनदेखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाया, यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है. इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं. ये लोग सतर्क रहें. बता दें कि कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री बनने को लेकर काफी दिन तक विवाद की स्थिति बनी रही, लेकिन कांग्रेस आलाकमान डीके शिवकुमार को मनाने में सफल हुआ और सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी तो डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया.




बहुजन समाज पार्टी ने भी कर्नाटक का विधानसभा चुनाव इस बार लड़ा था. 133 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका. मायावती की पार्टी को वोट भी काफी कम मिले थे, लेकिन पार्टी ने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ेंः इस पेड़ पर एक साथ कई नागराज कर रहे अठखेलियां, देखिए Viral Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.