लखनऊ: देश में डीजल-पेट्रोल, गैस की कीमतें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. इसके चलते जरूरी सामानों की दरें भी बढ़ रही हैं. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है.
गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है. यह अति-चिन्ताजनक है. केन्द्र सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले."