लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने औरैया सड़क हादसे में श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. मायावती ने कहा कि जब श्रमिकों के रहने खाने की व्यवस्था वहां की सरकारें नहीं कर रही हैं तो ही यह लोग अपने गृह राज्य की तरफ भागने को मजबूर हैं. यह बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री के आदेशों का अधिकारी गंभीरत से पालन नहीं कर रहे हैं.
मायावती ने कहा कि दु:ख की बात यह है कि मजदूरों को वहां की सरकारें रहने ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की है, इसलिए उन्हें अपने-अपने गृह राज्य भागना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि उनके मूल राज्य तक भेजने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें. उन्हें भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:-औरैया में सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की मौत
जब यह श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं. उनके पैसे खर्च हो चुके हैं. कमाई का जरिया बंद हो गया है. जीवन चला पाना मुश्किल है. ऐसे में वे अपने घर जाने को मजबूर हुए हैं. इसी बीच तमाम अव्यवस्थाओं के चलते देश में कई हादसे हो चुके हैं. सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
मायावती,राष्ट्रीय अध्यक्ष,बहुजन समाज पार्टी