लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऑल-इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर गहरा दु:ख जताया है. मायावती ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ऑल-इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मशहूर शिया आलिम-ए-दीन मौलाना कल्बे सादिक का लम्बी बीमारी के बाद निधन की खबर अति-दुःखद है. उनके परिवार व देश-दुनिया में उनके सभी जानने-मानने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें.
'अहमद पटेल का व्यक्तित्व मिलनसार था'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व देश की राजनीति का जाना-पहचाना नाम अहमद पटेल की निधन की खबर अति-दुःखद है. उनके परिवार व मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनका व्यक्तित्व बहुत सादा व काफी मिलनसार था. भारतीय राजनीति में उनकी गहरी छाप को हमेशा अच्छी नजर से देखा व याद किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि हिन्दू मुसलमान भाईचारे की मिसाल कहे जाने वाले मौलाना कल्बे सादिक का कल रात निधन हो गया जिसके बाद उनके चाहने वालों ने दु:ख जताया है. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का भी बीती रात निधन हो गया है.