ETV Bharat / state

मायावती ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार जुमलेबाजी - लखनऊ ताजा खबर

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के डबल इंजन वाली सरकार के बयान पर तंज कसा है.

मायावती ने बीजेपी पर कसा तंज
मायावती ने बीजेपी पर कसा तंज
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तो वहीं, चुनाव से पहले बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी साबित हो रहे हैं.

मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला
बीएसपी अध्यक्ष व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने और विकास को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी हैं. उत्तर प्रदेश में तो इनकी डबल इंजन की सरकार में भी ऐसा क्यों है कि यहां पर प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ी.

  • 2. यूपी चुनाव से पहले यहाँ भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है, लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है।

    — Mayawati (@Mayawati) September 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मायावती ने कहा कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर भाजपा भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी तेजी से धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है. मायावती ने कहा कि लेकिन इनको शायद यह पता नहीं है कि लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है. भाजपा से लोगों का अब मोह भी भंग होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने पर बिफरी मायावती, बोली- कांग्रेस का यह राजनीतिक हथकंडा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. तो वहीं, चुनाव से पहले बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी साबित हो रहे हैं.

मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला
बीएसपी अध्यक्ष व यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने और विकास को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यूपी के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब व पिछड़े बने रहने सम्बंधी रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इस आमधारणा को प्रमाणित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवाहवाई व जुमलेबाजी हैं. उत्तर प्रदेश में तो इनकी डबल इंजन की सरकार में भी ऐसा क्यों है कि यहां पर प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ी.

  • 2. यूपी चुनाव से पहले यहाँ भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है, लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है।

    — Mayawati (@Mayawati) September 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मायावती ने कहा कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर भाजपा भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब यह पार्टी तेजी से धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ व हिन्दू-मुस्लिम विवाद आदि के पुराने संकीर्ण मुद्दे पर वापस आ गई है. मायावती ने कहा कि लेकिन इनको शायद यह पता नहीं है कि लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो उनके मूड से भी स्पष्ट है. भाजपा से लोगों का अब मोह भी भंग होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने पर बिफरी मायावती, बोली- कांग्रेस का यह राजनीतिक हथकंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.